फिनटेक और कंज्यूमर टेक में Gemba की मजबूत रणनीति

फिनटेक और कंज्यूमर टेक में Gemba की मजबूत रणनीति

फिनटेक और कंज्यूमर टेक में Gemba की मजबूत रणनीति
गेम्बा कैपिटल प्री-सीड और सीड चरण में टेक स्टार्टअप्स में निवेश कर भारत की नई उद्यमशीलता को मजबूत कर रहा है। फिनटेक, कंज्यूमर टेक, हेल्थटेक और गेमिंग जैसे सेक्टर्स में फंड को बड़े अवसर नज़र आ रहे हैं।

गेम्बा कैपिटल (Gemba Capital) एक शुरुआती चरण का वेंचर कैपिटल फंड है, जिसे आदिथ पोढार ने शुरू किया है। यह फंड प्री-सीड और सीड राउंड में आने वाले ऐसे टेक स्टार्टअप्स को चुनता है जो बड़े स्तर पर बढ़ सकते हों। कंपनी का उद्देश्य ऐसे भारतीय उद्यमियों को सपोर्ट देना है जो नई सोच के साथ समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं।

आदिथ पोढार(Adith Podhar) के अनुसार, भारत की समस्याओं को टेक-फर्स्ट समाधानों से हल करना है। कंपनी फिनटेक और कंज्यूमर टेक में निवेश करती है क्योंकि इन सेक्टर्स में अभी भी बहुत संभावनाएं हैं।

गेम्बा (Gemba) हर साल करीब 8–10 स्टार्टअप्स में निवेश करती है। पिछले छह सालों में इनके फिनटेक निवेश लगातार सफल रहे हैं। फंड-1 में उन्होंने कुछ कंज्यूमर टेक कंपनियों में भी निवेश किया, जैसे ज्वेलरी मार्केटप्लेस और गेमिंग प्लेटफॉर्म्स।

गेम्बा (Gemba) ज्यादातर प्री-सीड और सीड राउंड में निवेश करती है और कई बार वे पहले संस्थागत निवेशक भी होते हैं। इससे उन्हें फाउंडर्स के साथ मिलकर शुरुआती रणनीतियाँ बनाने में मदद मिलती है।

कंपनी का मानना है कि हेल्थटेक और गेमिंग जैसे सेक्टर अभी भी कम आंके गए हैं और यहां बड़े मौके मौजूद हैं। हेल्थटेक में फिजिकल और डिजिटल मॉडल का अच्छा मिश्रण देखा जा रहा है, जबकि गेमिंग में भारत की तकनीकी क्षमता इसे वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ा सकती है।

किसी स्टार्टअप का मूल्यांकन करते समय Gemba टीम ऐसे फाउंडर्स को चुनती है जिनके पास गहरी जानकारी, मजबूत टीम बनाने की क्षमता और सही स्किल सेट हो। वे अपनी इन-हाउस Founder–Market Fit फ्रेमवर्क का उपयोग करती हैं।

प्रोडक्ट-मार्केट फिट के लिए वे रिटेंशन, रेफरल और कन्वर्शन जैसी यूज़र मैट्रिक्स देखते हैं। उदाहरण के लिए, उन्होंने Plum (SME के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म) में प्री-सीड स्टेज से निवेश किया था।

फंडिंग के अलावा Gemba स्टार्टअप्स को ग्राहकों से मिलवाने, नए निवेशकों से जोड़ने, टीम हायर करने और बिज़नेस प्लान बनाने में भी मदद करती है।

आगे के लिए, Gemba को B2C वर्टिकल मार्केटप्लेस, AI गेमिंग, और भारत के लिए पर्सनलाइज्ड फाइनेंस टूल्स में बड़ा मौका दिखता है। साथ ही वे लोकल भाषाओं के लिए बने AI मॉडल्स पर भी आशावादी हैं।

अब तक फंड 50+ स्टार्टअप्स में निवेश कर चुका है और 4 सफल एक्सिट्स भी हासिल किए हैं।

मुख्य तथ्य (Facts):

फंड साइज़: करीब 90 करोड़ रुपये

पोर्टफोलियो: 50+ स्टार्टअप्स, इनक्लयूडीग प्लम (इन्सुरटेक) Plum (Insurtech),  ग्रिपइन्वेस्ट, विंटवेल्थ (ऑल्ट इन्वेस्टमेंट्स) (GripInvest, Wintwealth (Alt Investments), मञ्जल (को-लेंडिंग) Mannjal (Co-lending),नवधन (एनबीएफसी - एसएमई क्रेडिट) Navadhan (NBFC – SME Credit), EternZ (ज्वेलरी मार्केटप्लेस), लाइटफ्यूरी गेम्स (एएए क्रिकेट गेम) (Lightfury Games (AAA Cricket Game), फ्लिकटीवी (माइक्रो-ड्रामा ओटीटी) FlickTV (Micro-drama OTT)

एक्ज़िट्स: 4

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities