मुंबई स्थित स्टार्टअप ACS Energy (Ayka Control Systems Pvt. Ltd.) ने Inflection Point Ventures (IPV) की अगुआई वाले प्री-सीड राउंड में 1.1 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। कंपनी भारत के ईवी चार्जिंग सिस्टम को सरल और स्मार्ट बनाने की दिशा में काम कर रही है।
एसीएस एनर्जी (ACS Energy) ने 2, 3 और 4 पहिया वाहनों के लिए यूनिवर्सली कम्पैटिबल चार्जर पेश किए हैं और अब स्मार्ट AC चार्जर और ACS Pay प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। ये भारत की पहली ईवी चार्जिंग कंपनी है जो UPI-based पेमेंट सुविधा देती है। यानी जैसे आप ग्रॉसरी शॉप में खरीदते समय UPI करते हैं, वैसे ही ईवी चार्ज भी तुरंत पेमेंट कर सकेंगे।
कंपनी का ध्यान खासतौर पर हाई-राइज बिल्डिंग्स और बड़े हाउसिंग टाउनशिप की चुनौतियों को सुलझाना है, जहां ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अभी भी सीमित है। वर्ष 2022 में स्थापित इस कंपनी ने AI आधारित लोड मैनेजमेंट और ट्रांसपेरेंट पेमेंट सिस्टम विकसित किया है, जिससे चार्जिंग और आसान हो जाती है।
एसीएस एनर्जी (ACS Energy) के फाउंडर्स जश शेट (CEO) और मिहिर भनुशाली (COO) टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग क्षेत्र के एक्सपर्ट हैं। जश पहले भारत के न्यूक्लियर पावर सेक्टर में काम कर चुके हैं और दो सफल स्टार्टअप्स का हिस्सा रहे हैं।
नई फंडिंग से एसीएस एनर्जी महाराष्ट्र और गुजरात में 5,000 से अधिक UPI-सक्षम ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी में है। साथ ही कंपनी हाई-राइज बिल्डिंग्स के लिए एडवांस्ड एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम भी विकसित करेगी, जिससे बिजली डिस्ट्रीब्यूशन और लोड बैलेंसिंग और स्मार्ट बनेगी।
आईपीवी (IPV) के को-फाउंडर मितेश शाह ने कहा,“भारत की ईवी रेवोल्यूशन सही मायनों में तभी पूरी होगी जब चार्जिंग आसान और सबके लिए उपलब्ध हो। एसीएस एनर्जी सिर्फ चार्जर नहीं, बल्कि एक पूरा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पैकेज है, जो चार्जिंग को परेशानी-मुक्त बनाता है।”
एसीएस एनर्जी इस समय मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, केरल और सूरत में सक्रिय है और तेजी से विस्तार कर रही है। ईवी बाजार के बढ़ते उपयोग को देखते हुए कंपनी मजबूत नेटवर्क तैयार कर रही है।
भारत का ईवी चार्जिंग मार्केट इस साल $450 मिलियन का है, जो 2032 तक बढ़कर $13 बिलियन होने की उम्मीद है। सरकार की PM E-DRIVE स्कीम (10,900 करोड़ रुपये) के तहत बड़े पैमाने पर चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना होने वाली है, जिससे एसीएस एनर्जी जैसी कंपनियों को बड़े अवसर मिलेंगे।
एसीएस एनर्जी का लक्ष्य है की वह ईवी चार्जिंग को पेट्रोल पंप जितना आसान बनाना और भारत में स्मार्ट ऊर्जा उपयोग की दिशा में बड़ा बदलाव लाना है।