अदाणी ग्रुप गूगल के आंध्र प्रदेश AI हब में 5 अरब डॉलर निवेश करने की योजना बना रहा है। यह फैसला उस घोषणा के बाद आया है जिसमें Adani Enterprises और Google ने विशाखापट्टनम में भारत का सबसे बड़ा AI डाटा सेंटर और नई ग्रीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए साझेदारी की है।
अदाणी ग्रुप के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने बताया कि इस परियोजना में सिर्फ गूगल ही नहीं, बल्कि कई और कंपनियाँ भी साझेदारी में रुचि दिखा रही हैं, खासकर जब डाटा सेंटर की क्षमता 1 गीगावॉट या उससे ज़्यादा हो जाएगी। भारत में डाटा सेंटर और AI से जुड़े निवेश अगले पाँच साल में तेज़ी से बढ़कर 30 अरब डॉलर से 1.6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है।
गूगल ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि वह अगले पाँच साल में 15 अरब डॉलर निवेश कर भारत में बड़ा AI डाटा सेंटर हब बनाएगी। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट भारत के डिजिटल भविष्य को नई दिशा देगा।
अदाणी ग्रुप अगले वित्त वर्ष में 90,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने और 1.5 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च की योजना बना रही है। गूगल का AI हब 2026 से 2030 के बीच विकसित होगा, जिसमें गीगावॉट-स्केल डाटा सेंटर, सबसी केबल नेटवर्क और क्लीन एनर्जी शामिल होंगे। यह प्रोजेक्ट AdaniConneX और Airtel जैसे पार्टनर्स के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा।
विशाखापट्टनम में बनने वाला यह AI डाटा सेंटर भारत की AI क्षमता को नए स्तर पर ले जाने में मदद करेगा और देश के सबसे बड़े डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक होगा।