यामाहा ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Aerox-E

यामाहा ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Aerox-E

यामाहा ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Aerox-E
यामाहा ने मुंबई में अपने पॉपुलर स्कूटर Aerox 155 का इलेक्ट्रिक वर्जन Aerox-E पेश किया है। यह स्कूटर दो 1.5kWh बैटरियों के साथ आता है और 106 किमी की रेंज प्रदान करता है।

मुंबई में आयोजित एक इवेंट में यामाहा (Yamaha) ने अपने पॉपुलर स्कूटर Aerox 155 का इलेक्ट्रिक वर्जन Aerox-E पेश किया है। यह कंपनी का नया ऑल-इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें दो 1.5kWh की डिटैचेबल बैटरियां लगी हैं। इसके साथ लगा मोटर 9.5kW की पीक पावर और 48Nm टॉर्क देता है। यामाहा का कहना है कि इसमें हाई-एनर्जी टाइप सेल्स का उपयोग किया गया है, जिससे परफॉर्मेंस बेहतर मिलती है।

कंपनी के अनुसार, Aerox-E एक बार चार्ज होने पर 106 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देता है। इसका वजन 139 किलो है, जो पेट्रोल मॉडल से करीब 13 किलो ज्यादा है।

इसमें इको, स्टैंडर्ड और पावर मोड्स के साथ बूस्ट मोड भी दिया गया है, जो तेज ओवरटेक के समय एक्स्ट्रा पावर देता है। ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स हैं, जबकि फ्रंट व्हील में ABS भी मौजूद है।

डिजाइन की बात करें तो यह स्कूटर अपने पेट्रोल मॉडल जैसा ही स्पोर्टी लुक रखता है। इसमें ट्विन LED हेडलाइट, LED टेललैंप और अब एक नया TFT डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जो मोबाइल ऐप से कनेक्ट हो सकता है। हालांकि, रियर डिजाइन में बदलाव के कारण बूट स्पेस थोड़ा कम हो गया है।

फिलहाल, यामाहा ने Aerox-E को सिर्फ शोकेस किया है। इसकी लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी कंपनी ने अभी साझा नहीं की है। इसके अलावा, यामाहा ने इस इवेंट में River Indie बेस्ड EC-06 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी दिखाया है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities