Cadabams Group ने MindTalk में किया 65 करोड़ रुपये का निवेश

Cadabams Group ने MindTalk में किया 65 करोड़ रुपये का निवेश

Cadabams Group ने MindTalk में किया 65 करोड़ रुपये का निवेश
कैडाबम्स ग्रुप ने अपने डिजिटल मेंटल हेल्थ प्लेटफॉर्म माइंडटॉक में 65 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो एआई और डीपटेक टेक्नॉलॉजी से लैस होगा।

कैडाबम्स ग्रुप (Cadabams Group)  ने अपने नए डिजिटल मेंटल हेल्थ प्लेटफॉर्म माइंडटॉक (MindTalk)  में 7.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 65 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य है कि इसे दुनिया का पहला Deep Agent मेंटल हेल्थ प्लेटफॉर्म बनाया जाए।

यह निवेश अगले 12 से 18 महीनों में किया जाएगा, जिसके जरिए MindTalk की डीप लर्निंग क्षमता, एआई इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लिनिकल रिसर्च इंटीग्रेशन को मजबूत किया जाएगा।

कैडाबम्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संदीश कडाबम ने कहा कि हम MindTalk को ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, जो हर स्मार्टफोन यूजर को आसानी से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी मदद दे सके। इसमें असली थेरेपी जैसी देखभाल और समझ भी बनी रहेगी।

कंपनी का कहना है कि यह पहल मौजूदा एआई चैटबॉट्स और सामान्य वेलनेस कंटेंट से आगे बढ़कर वास्तविक थेरेप्यूटिक परिणाम देने वाली तकनीक पर केंद्रित है।

कैडाबम्स ग्रुप (Cadabams Group) का लक्ष्य है कि माइंडटॉक (MindTalk) के माध्यम से आने वाले वर्षों में कम से कम 10 लाख लोगों तक मानसिक स्वास्थ्य सहायता पहुंचाई जाए, ताकि भारत में बढ़ते मानसिक स्वास्थ्य संकट से बड़े पैमाने पर निपटा जा सके।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities