दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने लॉन्च किया School Web App

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने लॉन्च किया School Web App

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने लॉन्च किया School Web App
शिक्षा क्रांति को बढ़ावा देते हुए राजधानी दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने हाल में 'School Web App' लॉन्च किया है।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि इस स्मार्ट App के माध्यम से टाइम टेबल, होमवर्क, अटेंडेंस, नोट्स और रिजल्ट जैसी सभी आवश्यक सूचनाएं अब घर बैठे बहुत आसानी से उपलब्ध होंगी।

राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को स्मार्ट, पारदर्शी और सुलभ बनाने के उद्देश्य से 'School Web App' की शुरूआत की गई है, जो कि विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी जरूरी सूचनाओं को उपलब्ध कराने के साथ शिक्षा और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को वर्तमान तकनीक से जोड़ने का काम करेगा।

'School Web App' की लॉन्चिंग के अवसर परआशीष सूद ने कहा "यह सिर्फ एक App नहीं, बल्कि भारत की शिक्षा-प्रणाली में एक नया अध्याय है, एक ऐसा अध्याय जो 'डिजिटल इंडिया' से लेकर 'विकसित भारत 2047' तक की हमारी विकास यात्रा को गति देता है। स्मार्ट इंडिया बनाने की दिशा में यह वह कदम है जो दिखाता है कि हम सिर्फ बदलाव की बात नहीं करते, उसे जमीन पर उतारते भी हैं।"

School Web App से मिलने वाली सुविधाएं
School Web App के बारे में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विस्तार से बताते हुए कहा "इस App के माध्यम से टाइम टेबल, होमवर्क, अटेंडेंस, नोट्स और रिजल्ट जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां अब घर बैठे बहुत ही आसानी से उपलब्ध होंगी। वहीं यह स्मार्ट App अभिभावकों को भी अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से जुड़े रहने का अवसर देगा और विद्यालय तथा अभिभावक के बीच कम्युनिकेशन को और ज्यादा मजबूत करेगा।"

छात्रों को School Web App से मिलेगा उज्जवल भविष्य
सूद ने अपने संबोधन में कहा "यह डिजिटल प्लेटफॉर्म स्टूडेंट्स में उद्यमिता और नवाचार की भावना को बढ़ावा देगा। वर्तमान समय स्मार्ट और फास्ट होने का है, अब इस फास्ट समय में इन्फोर्मेशन खोजने में समय नष्ट नहीं होगा बल्कि जानकारियां स्वयं छात्र तक पहुंच जाएगी, यही है वास्तविक डिजिटल सुविधा।"

उन्होंने आगे कहा "National Education Policy-2020 की भावना के अनुरूप यह App 'स्किल्स बेस्ड लर्निंग' को प्रोत्साहित करेगा और फिट इंडिया के अंतर्गत खेल को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को भी सम्मिलित करेगा। मुख्य रूप से यह स्मार्ट App आधुनिक भारत की शिक्षा प्रणाली का वह मॉडल है जिसमें परंपरा और तकनीक दोनों साथ चलते हैं।" अतः यह App दिल्ली के बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities