Youdha का L5 ईवी सेगमेंट में बड़ा विस्तार

Youdha का L5 ईवी सेगमेंट में बड़ा विस्तार

Youdha का L5 ईवी सेगमेंट में बड़ा विस्तार
योद्धा ने L5 इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सर्विस नेटवर्क, डीलर बेस और स्टॉकिंग हब के बड़े विस्तार की घोषणा की है।

लो‍हिया ग्लोबल ग्रुप के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड योद्धा (Youdha) ने भारत के L5 कमर्शियल ईवी मार्केट में अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए आफ्टर-सेल्स नेटवर्क और डीलरशिप विस्तार की बड़ी योजना की घोषणा की है। कंपनी अगले दो साल में अपने आफ्टरमार्केट रेवेन्यू को मौजूदा 10-12% से बढ़ाकर 30% तक ले जाने का लक्ष्य रखती है।

भारत में 13 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक ऑटो और कार्गो लोडर ऑपरेशनल हैं, जिससे सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की भारी मांग बढ़ी है। इसी जरूरत को देखते हुए योद्धा 500 से ज्यादा सर्विस और सेल्स टचपॉइंट्स बनाएगी और दिल्ली-NCR, लखनऊ और कोलकाता में रीजनल स्टॉकिंग हब स्थापित करेगी। इन हब में कंट्रोलर्स, ब्रेक असेंबली, टायर्स और सस्पेंशन पार्ट्स जैसे हाई-डिमांड कंपोनेंट स्टॉक किए जाएंगे ताकि ऑपरेटरों का डाउनटाइम कम हो सके।

योद्धा के सीईओ  आयुष लोहिया ने कहा, “L5 कैटेगरी में ऑपरेटर की कमाई सीधे वाहन के उपलब्ध रहने पर निर्भर करती है। हमारा सर्विस और स्पेयर नेटवर्क विस्तार उसी उम्मीद को पूरा करने के लिए है।”

L5 सेगमेंट जिसमें पैसेंजर और कार्गो ई-रिक्शा शामिल हैं। भारत में ईवी अपनाने का सबसे बड़ा हिस्सा है। ज्यादा चलने वाले इन वाहनों में रिप्लेसमेंट और सर्विस की लगातार जरूरत रहती है, जिस वजह से कंपनियां अब लाइफसाइकल रेवेन्यू पर ध्यान दे रही हैं।

योद्धा एक क्लाउड-आधारित प्रीडिक्टिव मेंटेनेंस प्लेटफॉर्म भी लॉन्च करेगी, जो बैटरी हेल्थ, कंट्रोलर परफॉर्मेंस, मोटर और तापमान की निगरानी करेगा। इससे फ्लीट ऑपरेटरों को ब्रेकडाउन कम करने और ऑपरेशन बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

कंपनी उत्तर, पूर्व और मध्य भारत में 200 से अधिक एक्सक्लूसिव आउटलेट्स और 80–100 रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में जहां L5 EV की सबसे ज्यादा बिक्री होती है।

योद्धा अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में E5 Passenger और E5 Cargo के साथ विस्तार कर रही है। इसके अलावा 2026 में एक नया L5 प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की योजना है, जिसमें मॉड्यूलर बैटरियां, बेहतर इंटेग्रेशन और टेलीमैटिक्स फीचर्स शामिल होंगे।

एल5 (L5) सेगमेंट वर्तमान में भारत की EV रजिस्ट्रेशन का आधा हिस्सा है और FY26 तक इलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में 6-7% वृद्धि का अनुमान है। इस सेगमेंट का आफ्टरमार्केट अवसर अगले तीन साल में ₹4,500–₹5,000 करोड़ का माना जा रहा है।

आयुष लोहिया के अनुसार, “कमर्शियल ईवी आने वाले समय में सबसे ज्यादा वृद्धि लाने वाले सेगमेंट रहेंगे। हमारा लक्ष्य व्हीकल, पार्ट्स, डायग्नॉस्टिक्स और सर्विस को कवर करते हुए एक फुल-स्टैक इकोसिस्टम तैयार करना है।”

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities