ऑन्त्रेप्रेन्योर 2025 इवेंट में टीवीएस कैपिटल फंड्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल श्रीनिवासन ने कहा कि आने वाले सालों में भारत में वेंचर कैपिटल (VC) और प्राइवेट इक्विटी (PE) में बहुत पैसा आने वाला है। उनका कहना है कि यह उद्योग अगले कुछ वर्षों में 3 से 5 गुना तक बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा, "VC फर्म सिर्फ पैसे की बात नहीं है, इसकी असली ताकत फंड मैनेजर होते हैं। असली हीरो तो उद्यमी होते हैं।"श्रीनिवासन के अनुसार, निवेशक हवा की तरह होते हैं लेकिन उद्यमी आग की तरह, जो असली बदलाव लाते हैं।
टीवीएस कैपिटल फंड्स सिर्फ भारतीय उद्यमियों में निवेश करता है और डॉलर की फंडिंग नहीं लेता। उन्होंने कहा कि भारत में सिर्फ बड़े शहरों से ही नहीं, बल्कि देश के हर हिस्से से टैलेंट को पहचानने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि भारत की असली ताकत छोटे और मझोले कारोबार (MSME) हैं लगभग 6.7 करोड़ छोटे उद्यमी, जो जीडीपी का बड़ा हिस्सा बनाते हैं।
श्रीनिवासन ने कहा कि भारत हर साल लगभग 2–3 लाख करोड़ रुपये VC और PE में निवेश करता है, लेकिन इसमें से सिर्फ 10–15% ही भारतीय रुपये का पैसा है। देश में 150 लाख करोड़ रुपये की लंबी अवधि वाली घरेलू पूंजी है, जिसमें से बहुत बड़ा हिस्सा अभी VC/PE में नहीं आया है—और आने वाले 5 सालों में यह स्थिति बहुत तेज़ बदल सकती है।
उन्होंने सरकार की कोशिशों की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि 1 लाख करोड़ रुपये का नया R&D Innovation Fund भारत में रिसर्च, स्टार्टअप्स और नई तकनीक को आगे बढ़ाने में बड़ा कदम है। इसे उन्होंने नई JAM Trinity कहा Risk Capital + Innovation Funding + Government Collaboration
उद्यमियों में निवेश करते समय वह देखते हैं कि उनका उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना न हो, बल्कि एक बड़ी सोच हो। उन्होंने कहा कि वह फाउंडर्स को कई बार मिलकर समझते हैं ताकि पता चले कि उनका जुनून और काम एक-दूसरे से मेल खाते हैं।