everstone-capita-partners-with-ifc-to-invest-us-60-million
इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन ने एवरस्टोन कैपिटल पार्टनर्स V (फंड V) को 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 500 करोड़ रुपये) देने की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में मजबूत और टिकाऊ कारोबार को बढ़ाने की दिशा में कंपनी की क्षमता में बढ़ोतरी और विश्वास की पुष्टि होती है।
यह नया निवेश स्वास्थ्य सेवा, तकनीक, उपभोक्ता वस्तुओं और वित्तीय सेवाओं जैसे क्षेत्रों की मिडिल मार्केट कंपनियों को सहायता प्रदान करेगा। यह आईएफसी की एवरस्टोन के फंड III और फंड IV में 50-50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की पिछली प्रतिबद्धताओं के साथ-साथ वैश्विक SaaS कंपनी विंगिफाई में 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सह-निवेश पर आधारित है।
एवरस्टोन ग्रुप के को-फाउंडर और सीईओ समीर सैन ने कहा "आईएफसी के साथ हमारा दीर्घकालिक जुड़ाव वित्तीय अनुशासन को प्रभाव के साथ जोड़ने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आज हम साथ मिलकर ऐसे व्यवसायों का निर्माण कर रहे हैं जो न केवल मजबूत रिजल्ट प्रदान करते हैं, बल्कि उभरते बाजारों में नवाचार, समावेशन और ऊर्जा परिवर्तन को भी आगे बढ़ाते हैं।"
आईएफसी के डायरेक्टर फरीद फेजौआ ने कहा "भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में रोजगार सृजन, आर्थिक लचीलापन और सतत विकास को बढ़ावा देने की आईएफसी की रणनीति में मिडिल मार्केट कंपनियां केंद्रीय भूमिका में हैं। वहीं फंड V में निवेश करके हमारा लक्ष्य पूरे क्षेत्र में व्यवसायों और समुदायों पर स्थायी प्रभाव डालना है।"
वित्तीय निवेश के अलावा आईएफसी ने अपने प्रदर्शन मानक ढांचे के माध्यम से एवरस्टोन कैपिटल को ESG (Environmental, Social, and Governance) मानकों को अपनाने में सहायता की है।
वर्तमान में एवरस्टोन कैपिटल 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की परिसंपत्तियों का प्रबंधन करने का दावा करती है और उच्च विकास वाले क्षेत्रों में मिडिल मार्केट निवेश पर ध्यान केंद्रित करती है, तथा दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा देने के लिए परिचालन विशेषज्ञता को रणनीतिक पूंजी के साथ जोड़ती है।