हैदराबाद एंजल फंड ने देश के उच्च क्षमता वाले स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने के लिए 100 करोड़ रुपये का नया वेंचर कैपिटल फंड लॉन्च किया है। इस फंड में 50 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन भी शामिल है। कंपनी का कहना है कि वह अपने लक्ष्य का 62% निवेश (इन्वेस्टमेंट)कमिटमेंट पहले ही हासिल कर चुका है, और जल्द ही पहला संस्थागत निवेश मिलने वाला है।
सेबी के Category I Venture Capital Fund के रूप में रजिस्टर्ड यह फंड देशभर के फाउंडर्स को पूंजी और मेंटरशिप देने के साथ क्षेत्रीय वेंचर कैपिटल इकोसिस्टम को मजबूत बनाने का लक्ष्य रखता है।
यह फंड 15 से 20 स्टार्टअप्स में निवेश करेगा, खासकर तेजी से बढ़ रहे क्षेत्रों में जैसे जनरेटिव AI, गेमिंग, स्पेसटेक, ड्रोन, हेल्थटेक, कंज्यूमर टेक, फिनटेक, SaaS और सस्टेनेबिलिटी।
प्रत्येक स्टार्टअप में 2 से 4 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, और भविष्य के राउंड के लिए अतिरिक्त फंड भी रखा जाएगा ताकि कंपनियों को स्केल करने में मदद मिल सके। फंड अब तक 1 निवेश पूरा कर चुका है और 3 स्टार्टअप्स को टर्मशीट दे चुका है।
हैदराबाद एंजल फंड (Hyderabad Angel Fund) के मैनेजिंग डायरेक्टर कल्याण शिवलेनका ने कहा,“इस 100 करोड़ रुपये फंड के जरिए हम भारत के इनोवेटिव फाउंडर्स को पहचानकर ऐसी कंपनियां बनाना चाहते हैं जो लंबे समय तक टिक सकें।”
यह फंड 100 से ज्यादा निवेशकों के समुदाय के साथ काम करता है और पिछले 14 वर्षों में 75 स्टार्टअप्स में निवेश कर चुका है, जिनमें से 15 सफल एग्जिट मिले हैं।
इन्वेस्टमेंट डायरेक्टर रत्नाकर समवेदम ने कहा,“भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम बड़े शहरों से आगे बढ़ रहा है और ऐसे फंड इस बदलाव को और तेज़ करते हैं। मेंटरशिप, सहयोग और संस्थागत पूंजी के जरिए हम एक मजबूत और समावेशी निवेश माहौल बनाना चाहते हैं।”
100 करोड़ रुपये के इस फंड के जरिए Hyderabad Angel Fund ऐसी कंपनियों को सपोर्ट करना चाहती है जो बाजार में मजबूत संभावनाएं और दीर्घकालिक मूल्य पैदा करने की क्षमता रखती हैं, साथ ही भारत के शुरुआती फंडिंग इकोसिस्टम को फिर से मजबूत बनाएंगी।