दुबई बना भारतीय कंपनियों के वैश्विक विस्तार का नया लॉन्चपैड

दुबई बना भारतीय कंपनियों के वैश्विक विस्तार का नया लॉन्चपैड

दुबई बना भारतीय कंपनियों के वैश्विक विस्तार का नया लॉन्चपैड
इंडिया ग्लोबल फोरम ने भारतीय उपभोक्ता और औद्योगिक ब्रांडों को वैश्विक बाजारों में पहुंचाने के लिए 250 मिलियन डॉलर (लगभग 22,360 करोड़ रुपये) का फंड लॉन्च किया है।

इंडिया ग्लोबल फोरम (IGF) ने भारत के उभरते उपभोक्ता और औद्योगिक ब्रांडों को वैश्विक बाजारों में विस्तार करने में मदद करने के लिए 250 मिलियन डॉलर (लगभग  22,360 करोड़ रुपये) का फंड लॉन्च किया है। यह घोषणा दुबई में आयोजित IGF मिडिल ईस्ट 2025 के दौरान की गई। इस फंड का नेतृत्व वेद फैमिली ऑफिस, जो निलेश वेद का निवेश समूह है, और मुंबई स्थित निवेश प्लेटफॉर्म अनंता कैपिटल कर रहे हैं, जो BellaVita, Open Secret और LiquiLoans जैसी कंपनियों में निवेश के लिए जाना जाता है।

इस पहल का उद्देश्य भारतीय कंपनियों को पूंजी सहायता, दुबई की मजबूत लॉजिस्टिक्स सुविधाओं और IGF के व्यापक बिजनेस एवं सरकारी नेटवर्क से जोड़ना है। इसके साथ ही एक एक्सेलेरेटर प्रोग्राम भी शुरू किया गया है, जो भारतीय ब्रांडों को मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप और अन्य वैश्विक बाजारों में तेजी से विस्तार करने में मदद करेगा।

आईजीएफ (IGF)  के संस्थापक और चेयरमैन मनोज लाडवा ने कहा, “भारत ऐसे ब्रांड बना रहा है जो वैश्विक पहचान के लिए तैयार हैं, और दुबई उनकी वैश्विक यात्रा की सही शुरुआत है। यह 250 मिलियन डॉलर का फंड भारतीय उद्यमिता को वैश्विक पूंजी, विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और अंतरराष्ट्रीय मांग से जोड़कर नए अवसरों का द्वार खोलता है।”

फंड का फोकस फूड एंड बेवरेज, उपभोक्ता उत्पाद, केमिकल्स, ऑटोमोटिव, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल गुड्स जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों पर होगा। IGF ऐसे भारतीय ब्रांडों की पहचान करेगा जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्केल करने की मजबूत क्षमता हो।

वेद फैमिली ऑफिस और अपैरल ग्रुप के चेयरमैन निलेश वेद ने कहा, “यूएई लंबे समय से भारत और वैश्विक बाजारों के बीच एक सेतु रहा है। इस फंड के एंकर निवेशक के रूप में हम उन भारतीय ब्रांडों को समर्थन देना चाहते हैं, जो दुबई से ग्लोबल स्तर पर विस्तार कर सकते हैं।”

अनंता कैपिटल के संस्थापक अशुतोष तापड़िया ने कहा, “भारत ऐसे मोड़ पर है जहां घरेलू ब्रांड वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और जीतने के लिए तैयार हैं। हमारा लक्ष्य ऐसे उद्यमियों को दीर्घकालिक और रणनीतिक पूंजी प्रदान करना है जो श्रेणी-परिभाषित ग्लोबल ब्रांड बना रहे हैं।”

यह एक्सेलेरेटर प्रोग्राम भारत और यूएई के आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भारतीय संस्थापकों को अपने ब्रांडों को वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने के लिए एकीकृत मंच प्रदान करेगा।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities