Kellton ने Kumori को खरीदा, डिजिटल सर्विसेज होंगी और मजबूत

Kellton ने Kumori को खरीदा, डिजिटल सर्विसेज होंगी और मजबूत

Kellton ने Kumori को खरीदा, डिजिटल सर्विसेज होंगी और मजबूत
केल्टन ने कुमोरी टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण करके अपनी सर्विसनाउ और डिजिटल ऑटोमेशन क्षमताओं को मजबूत किया है। इस डील से कंपनी वैश्विक बाजारों में बड़ी एंटरप्राइज और डिजिटल-फर्स्ट कंपनियों को और बेहतर तकनीकी सेवाएं दे सकेगी।

हैदराबाद स्थित टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग कंपनी केल्टन (Kellton) ने आईटी सर्विस वाली कंपनी कुमोरी टेक्नोलॉजीज(Kumori Technologies) के अधिग्रहण की घोषणा की है। इस डील का उद्देश्य केल्टन की वैश्विक ServiceNow डिलीवरी क्षमताओं को मजबूत करना और दुनिया भर के उद्यमों के लिए एकीकृत व बुद्धिमान ऑटोमेशन इकोसिस्टम बनाने की इसकी रणनीति को आगे बढ़ाना है।

यह अधिग्रहण केल्टन की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी उच्च मांग वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में अपनी विशेषज्ञता को गहराई देना चाहती है। साथ ही, यह कदम Fortune 500 कंपनियों और तेजी से बढ़ रही डिजिटल-फर्स्ट कंपनियों को बेहतर सपोर्ट देने की उसकी क्षमता को मजबूत करेगा।

एआई आधारित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और कंसल्टिंग फर्म के रूप में केल्टन(Kellton) के वैश्विक डिलीवरी केंद्र हैं। कंपनी एंटरप्राइजेज को स्केलेबल डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने, संचालन को आधुनिक बनाने और ऑटोमेशन को आगे बढ़ाने में मदद करती है। केल्टन के पास उत्तर अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व और एशिया में 2,000 से अधिक प्रोफेशनल्स हैं, जो क्लाउड, डेटा, एआई, एंटरप्राइज प्लेटफॉर्म और डिजिटल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग जैसी सेवाएं प्रदान करते हैं।

वर्ष 2018 में स्थापित कुमोरी टेक्नोलॉजीज एक ServiceNow पार्टनर है, जो डिजिटल इनोवेशन और एंटरप्राइज-लेवल इंप्लीमेंटेशन में विशेषज्ञता रखता है। यह कंपनी AI, ITSM, ITOM, HRSD, GRC और हार्डवेयर एसेट मैनेजमेंट जैसे मॉड्यूल्स में सुरक्षित और स्केलेबल समाधान प्रदान करती है। कुमोरी के पास भारत, सिंगापुर, यूएई, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में काम करने वाले 70 से अधिक सर्टिफाइड कंसल्टेंट्स की टीम है।

यह अधिग्रहण केल्टन की उस प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है जिसके तहत कंपनी ऑटोमेशन, इंटीग्रेशन और ह्यूमन इनसाइट से संचालित जुड़े हुए और बुद्धिमान डिजिटल इकोसिस्टम तैयार करने में संगठनों की मदद करना चाहती है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities