चेन्नई में खुला LEGO ग्रुप का पहला स्टोर

चेन्नई में खुला LEGO ग्रुप का पहला स्टोर

चेन्नई में खुला LEGO ग्रुप का पहला स्टोर
लेगो  ग्रुप ने चेन्नई में अपना पहला स्टोर खोलकर दक्षिण भारत में अपनी मौजूदगी और मजबूत कर ली है। इंटरएक्टिव अनुभवों से भरपूर यह स्टोर ग्राहकों को एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स और खास ऑफ़र भी प्रदान करेगा।

दुनियाभर में मशहूर खिलौना कंपनी लेगो  (LEGO)  ग्रुप ने चेन्नई में अपना पहला स्टोर खोल दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने तमिलनाडु में आधिकारिक एंट्री कर ली है और दक्षिण भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है। यह स्टोर एमपल ग्रुप (Ample Group) के साथ साझेदारी के तहत खोला गया है, जो भारत के कई बड़े शहरों में लेगो की पहुंच बढ़ाने में मदद कर रहा है।

चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में बने इस नए LEGO Certified Store का साइज करीब 2,800 स्क्वायर फीट है। स्टोर में लेगो के खास इंटरएक्टिव प्ले ज़ोन, पिक-ए-ब्रिक वॉल, मे‍क योर ओन मिनीफिगर स्टेशन और कई शानदार मॉडल डिस्प्ले लगाए गए हैं। यहां आने वाले ग्राहक उन एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स को भी खरीद सकते हैं जो सिर्फ सर्टिफाइड स्टोर्स में ही मिलते हैं।

स्टोर लॉन्च के मौके पर, ₹10,000 से ज्यादा की खरीद पर ग्राहकों को फ्री में LEGO Mini Store दिया जाएगा, साथ ही ब्लैक फ्राइडे वीकेंड पर विशेष ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे।

लेगो (LEGO) इंडिया की जनरल मैनेजर भावना मांडन ने कहा कि गुरुग्राम और बेंगलुरु में स्टोर्स को मिले शानदार रिस्पॉन्स से कंपनी काफी उत्साहित है। “हम चेन्नई में असली LEGO ब्रांड अनुभव लाकर बहुत खुश हैं,” उन्होंने कहा।

एम्पल ग्रुप (Ample Group) के फाउंडर और सीईओ राजेश नारंग ने बताया कि चेन्नई परिवार-केंद्रित अनुभवों के लिए जाना जाता है और इसलिए यह लेगो के लिए एक मजबूत बाजार है। उन्होंने कहा, “दक्षिण भारत में यह हमारे लिए एक बड़ा कदम है।”

चेन्नई स्टोर के बाद, एम्पल ग्रुप जल्द ही बेंगलुरु में दूसरा और बड़ा LEGO Certified Store खोलने जा रहा है, जो 4,393 स्क्वायर फीट में बनेगा और ग्राहकों को और भी बड़े स्तर पर इंटरएक्टिव अनुभव देगा।

चेन्नई और बेंगलुरु में लगातार दो स्टोर लॉन्च करके LEGO और Ample Group ने साफ संकेत दिया है कि वे दक्षिण भारत में बढ़ती इंटरएक्टिव और इमर्सिव रिटेल की मांग को तेजी से अपनाने की रणनीति बना रहे हैं।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities