महिंद्रा ने शुरू किया पहला डीलरशिप-आधारित अल्ट्राफास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन

महिंद्रा ने शुरू किया पहला डीलरशिप-आधारित अल्ट्राफास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन

महिंद्रा ने शुरू किया पहला डीलरशिप-आधारित अल्ट्राफास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन
महिंद्रा ने अनंतपुर में अपना पहला डीलरशिप-आधारित 180 kW अल्ट्राफास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू किया, जिससे चार्जिंग सुविधा मजबूत होगी। यह पहल कंपनी के पूरे देश में मजबूत और व्यापक अल्ट्राफास्ट चार्जिंग नेटवर्क बनाने की रणनीति का हिस्सा है।

महिंद्रा ने अपने पहले डीलरशिप-आधारित अल्ट्राफास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत कर दी है। 180 kW क्षमता वाला यह Charge_IN स्टेशन अब अनंतपुर स्थित MGB मोबाइल्स (NH-44) पर संचालित है। इस लॉन्च के साथ कंपनी ने पूरे देश में अपने अल्ट्राफास्ट चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

यह स्थापना महिंद्रा के उस बड़े विस्तार कैंपेन की शुरुआत है, जिसके तहत कंपनी अपने डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से देशभर में विश्वसनीय अल्ट्राफास्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना चाहती है। यह पहल महिंद्रा के Charge_IN इकोसिस्टम को और मजबूत करेगी, जिसमें पहले से घोषित 250 हाईवे फास्ट-चार्जिंग स्टेशन शामिल हैं।

नए अल्ट्राफास्ट चार्जिंग पॉइंट्स ईवी उपयोगकर्ताओं को फास्ट चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराएंगे, जिससे यात्रा के दौरान समय की बचत होगी और चार्जिंग को लेकर ग्राहकों की चिंताएँ भी कम होंगी। कंपनी के अनुसार, इन स्टेशनों पर 24/7 ऑन-ग्राउंड सपोर्ट उपलब्ध होगा, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में भरोसा बढ़ाने में मदद करेगा।

हालांकि महिंद्रा ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि ऐसे कितने डीलरशिप लोकेशनों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे और पूरा नेटवर्क कब तक तैयार होगा, लेकिन लॉन्च से यह स्पष्ट है कि कंपनी ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities