बेंगलुरु की टेक्नोलॉजी कंपनी न्यायनिधि (Nyayanidhi) ने 3one4 Capital के नेतृत्व में हुए सीड फंडिंग राउंड में 2 मिलियन डॉलर (लगभग 17 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इस फंडिंग में DeVC, PeerCheque, Force Ventures और कई एंजल इन्वेस्टर्स ने भी हिस्सा लिया है, जिनमें Jar के को-फाउंडर निश्चय अग्रवाल भी शामिल हैं।
वर्ष 2024 में आदित्य एलएचएस, चक्षु मसागली और प्रतीक पाणि द्वारा स्थापित न्यायनिधि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऑटोमेशन की मदद से कानूनी दस्तावेज़ों, अनुवाद और फाइलिंग की प्रक्रिया को 10 गुना तेज और भरोसेमंद बना रही है।
कंपनी का लक्ष्य भारत के लिए एक डिजिटल लिटिगेशन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है, जो मुकदमों की लागत और समय को कम करेगा और पारदर्शिता बढ़ाएगा। यह प्लेटफॉर्म एडवोकेट्स के साथ मिलकर काम करता है ताकि AI द्वारा बनाए गए कानूनी ड्राफ्ट की जांच और सटीकता सुनिश्चित की जा सके।
फंडिंग से न्यायनिधि अब अपने AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी, एडवोकेट नेटवर्क और सरकारी साझेदारी का विस्तार करेगी और अधिक राज्यों में अपने ऑपरेशन बढ़ाएगी।
न्यायनिधि (Nyayanidhi) पहले ही कई हाई कोर्ट और कॉरपोरेट पार्टनर्स के साथ सफल पायलट कर चुकी है और अब तक हजारों मामलों की प्रोसेसिंग कर चुकी है।