स्पोर्ट्सवियर की दिग्गज कंपनी प्यूमा (Puma) ने रामप्रसाद श्रीधरन को अपने भारतीय कारोबार का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। यह पद दिसंबर से प्रभावी होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि श्रीधरन सीधे प्यूमा के चीफ कमर्शियल ऑफिसर मैथियास बाउमर को रिपोर्ट करेंगे।
एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ श्रीधरन ने ब्रांड निर्माण, डिजिटल विकास और फैशन एवं फुटवियर क्षेत्रों में व्यावसायिक रणनीति के क्षेत्र में अपना करियर बनाया है। बाउमर ने कहा कि श्रीधरन की फेमस कंपनी के प्राथमिकता वाले बाजारों में से एक भारत में प्यूमा के संचालन को मजबूत करने में सहायक होगी।
उन्होंने आगे कहा "वह प्यूमा में रिटेल विशेषज्ञता लेकर आते हैं, मुझे विश्वास है कि उनकी मजबूत पृष्ठभूमि प्यूमा इंडिया के विकास को गति देने और हमारी वैश्विक प्राथमिकताओं को क्षेत्रीय सफलता में बदलने में मदद करेगी।
श्रीधरन इससे पहले यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे और रीबॉक इंडिया और क्लार्क्स में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं।
इस कंपनी में वह कार्तिक बालगोपालन का स्थान लेंगे, जो कंपनी के बाहर अवसरों की तलाश में पद छोड़ रहे हैं। बाउमर ने बालगोपालन के प्यूमा के साथ दो दशकों के लिए उनकी सराहना की और उनके अगले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।