राणा दग्गुबाती ने भारत में लॉन्च की प्रीमियम टकीला Loca Loka

राणा दग्गुबाती ने भारत में लॉन्च की प्रीमियम टकीला Loca Loka

राणा दग्गुबाती ने भारत में लॉन्च की प्रीमियम टकीला Loca Loka
अभिनेता राणा दग्गुबाती, अनिरुद्ध रविचंदर और हर्ष वडलामुड़ी ने अपनी प्रीमियम टकीला ब्रांड Loca Loka को भारत में लॉन्च किया है, जो इंडिया–मैक्सिको फ्यूज़न और मजबूत स्टोरीटेलिंग पर आधारित है।

भारत में सेलिब्रिटी-ओन्ड अल्कोहल ब्रांड्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। पहले सिर्फ कुछ ही फिल्मी सितारे इस क्षेत्र में उतरते थे, लेकिन अब कई बड़े सितारे अपनी व्हिस्की, जिन और वोडका जैसे प्रीमियम ड्रिंक्स लॉन्च कर रहे हैं। इसी कड़ी में बाहुबली फेम अभिनेता राणा दग्गुबाती भी अपने ब्रांड Loca Loka को भारत में लॉन्च कर रहे हैं। यह एक इंडिया–मैक्सिको स्टाइल क्राफ्ट टकीला है, जो पहले ही कई ग्लोबल मार्केट्स में लोकप्रिय हो चुकी है।

राणा दग्गुबाती के साथ म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर और सीईओ  हर्ष वड्लमूड़ी इस ब्रांड के को-फाउंडर हैं। तीनों ने बताया कि भारतीय उपभोक्ताओं में प्रीमियम और ऑथेंटिक क्राफ्ट स्पिरिट्स की मांग बढ़ रही है, इसलिए भारत इस ब्रांड के विस्तार के लिए सही बाज़ार है।

राणा का कहना है कि यह सिर्फ एक "सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट" नहीं है, बल्कि उनके लिए एक असली उद्यमी बनने का मौका है। उन्होंने ब्रांड की कहानी, संस्कृति और पहचान को खुद दिशा दी है। Loca Loka में भारत और मैक्सिको की संस्कृति का खूबसूरत मेल है, जिसे उनके अनुसार "सच्चाई और भावनाओं" के साथ पेश किया गया है।

अनिरुद्ध ने ब्रांड के लिए "साउंड" और रिदम का एक खास अनुभव बनाया है। उनका कहना है कि Loca Loka का वाइब एक ग्लोबल प्लेलिस्ट जैसा है उत्साह भरा और परंपरा में जड़ा हुआ। मजेदार बात यह है कि भारत में आने वाला पहला बैच उन्हीं के बनाये गानों की धुन पर ‘फर्मेंट’ हुआ है।

सीईओ  हर्ष बताते हैं कि Loca Loka ने पहले अमेरिका जैसे कठिन बाजारों में पहचान बनाई, जिससे ब्रांड को भरोसा और वैलिडेशन मिला। अब भारत में प्रीमियम अल्कोहल का दौर शुरू हो चुका है, इसलिए यहां लॉन्च सही समय पर हो रहा है।

राणा कहते हैं कि भले ही ब्रांड को विदेशों में अच्छी सफलता मिली, लेकिन इसका असली घर भारत ही है—जहां कहानियां, संस्कृति और जश्न एक खास जगह रखते हैं।

फिल्मों की बात करें तो राणा जल्द ही अरविंद अडिगा के उपन्यास Last Man in Tower पर आधारित फिल्म के हिंदी रीमेक को प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसमें मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में होंगे।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities