एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की ज्वेलरी ब्रांड Palmonas को मिलेगा बड़ा निवेश

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की ज्वेलरी ब्रांड Palmonas को मिलेगा बड़ा निवेश

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की ज्वेलरी ब्रांड Palmonas को मिलेगा बड़ा निवेश
पल्मोनस ज्वेलरी ब्रांड जल्द ही Xponentia Capital से 200–250 करोड़ की फंडिंग जुटा सकती है। जिससे कंपनी की वैल्यू 1,600–1,800 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। नई फंडिंग से ब्रांड अपने स्टोर्स का विस्तार करेगी।

पल्मोनस(Palmonas) ज्वेलरी ब्रांड, जिसे एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने को-फाउंड किया है, जल्द ही Xponentia Capital से 200–250 करोड़ की फंडिंग जुटा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील पर बातचीत लगभग फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है।

अगर डील हो जाती है, तो पल्मोनस (Palmonas) की कंपनी वैल्यू 1,600–1,800 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी, जो पिछली फंडिंग के मुकाबले करीब 3 गुना ज्यादा है।

पल्मोनस (Palmonas) ने इससे पहले इस साल Vertex Ventures से 55 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसकी वैल्यूएशन करीब 500–550 करोड़ रुपये थी। वर्ष 2022 में शुरू हुई यह ब्रांड आज करीब 300 करोड़ रुपये की वार्षिक रेवेन्यू रन-रेट पर काम कर रही है।

नई फंडिंग से Palmonas अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स को तेजी से बढ़ाएगी और “डेमी-फाइन ज्वेलरी” मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करेगी। यह ब्रांड 18K गोल्ड वर्मील कोटेड स्टेनलेस-स्टील और सिल्वर ज्वेलरी के लिए जाना जाता है।

निवेश से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस समय ज्वेलरी कंपनियों के लिए फंडिंग माहौल अच्छा है, क्योंकि आने वाले त्योहारों और वेलेंटाइन डे जैसी डिमांड बढ़ाने वाली तारीखों से पहले ब्रांड्स इन्वेंटरी और स्केल बढ़ाना चाहते हैं।

पल्मोनस (Palmonas) और Xponentia Capital ने अभी इस डील पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फंडिंग डील ड्यू डिलिजेंस और बोर्ड की मंजूरी के बाद ही फाइनल होगी। अगर यह निवेश हो जाता है, तो यह इस साल ज्वेलरी स्टार्टअप सेक्टर की सबसे बड़ी प्राइवेट-इक्विटी डील्स में से एक होगी।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities