वॉटर टेक्नॉलॉजी में काम करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी VA Tech Wabag (WABAG) ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप Nimble Vision में अपना पहला निवेश करने की घोषणा की है। यह निवेश कंपनी की ‘Blue Seed’ पहल के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य भारत में पानी से जुड़ी टेक्नॉलॉजी पर काम करने वाले उद्यमियों और स्टार्टअप्स को सपोर्ट देना है।
Nimble Vision एक ऐसी भारतीय स्टार्टअप है जो DeepTech, IoT और AI आधारित टेक्नॉलॉजी के जरिए पानी की बचत, ऑटोमेशन और रीयल-टाइम डेटा एनालिटिक्स पर काम कर रही है।
इस निवेश के जरिए Nimble Vision अब अपने IoT आधारित ऑटोमेशन सिस्टम्स को और विस्तार देगी, जिससे पानी की सप्लाई, ट्रीटमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन को बेहतर बनाया जा सकेगा। साथ ही, कंपनी AI आधारित प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स के जरिए लीकेज डिटेक्शन, ऊर्जा बचत और वॉटर क्वालिटी मैनेजमेंट को भी सशक्त करेगी।
स्टार्टअप अब ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत अपने स्वदेशी स्मार्ट सेंसर और कंट्रोलर के विकास को तेज करेगा और इन्हें नगर निकायों, उद्योगों और समुदायों में बड़े पैमाने पर लागू करेगा।
वीए टेक वाबाग (VA Tech Wabag) ने अपने बयान में कहा, “Blue Seed के माध्यम से हम पानी के क्षेत्र में इनोवेशन आधारित विकास को बढ़ावा दे रहे हैं। Nimble Vision में हमारा निवेश इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। भले ही निवेश राशि का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह रणनीतिक साझेदारी Wabag को कंपनी में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी देती है। इसके अलावा, हम Nimble Vision को मेंटोरशिप, ग्लोबल मार्केट एक्सेस और इन्क्यूबेशन सपोर्ट भी देंगे।”