Vyapar-Suvit  के करार से MSMEs को मिलेगा फायदा, टैक्स प्रोसेस होंगा फास्ट

Vyapar-Suvit  के करार से MSMEs को मिलेगा फायदा, टैक्स प्रोसेस होंगा फास्ट

Vyapar-Suvit  के करार से MSMEs को मिलेगा फायदा, टैक्स प्रोसेस होंगा फास्ट
Vyapar-Suvit साझेदारी से एमएसएमई को मिलेगा फायदाVyapar ने Suvit का अधिग्रहण कर MSMEs और टैक्स प्रोफेशनल्स के लिए AI-संचालित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया है। इससे अकाउंटिंग, बिलिंग और टैक्स कंप्लायंस फास्ट, सटीक और आसान हो जाएंगे।

मुंबई स्थित एमएसएमई मैनेजमेंट सॉल्यूशंस कंपनी व्‍यापार (Vyapar) ने Suvit, एक ICAI-मान्यता प्राप्त AI-संचालित अकाउंटिंग ऑटोमेशन सॉफ़्टवेयर, का अधिग्रहण किया है। यह कदम भारत के MSMEs, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और टैक्स प्रोफेशनल्स के लिए सबसे एकीकृत डिजिटल इकोसिस्टम बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

इस अधिग्रहण के तहत Vyapar का ऑल-इन-वन बिजनेस मैनेजमेंट सुइट — जिसमें बिलिंग, अकाउंटिंग, इन्वेंटरी और GST कंप्लायंस शामिल हैं — Suvit के AI-संचालित प्री-अकाउंटिंग, रीकंसिलिएशन और टैक्स कंप्लायंस टूल्स के साथ एकीकृत होगा। इसका उद्देश्य MSMEs और टैक्स प्रोफेशनल्स के लिए वित्तीय संचालन को सरल, तेज़ और सटीक बनाना है।

सुविट (Suvit) के संस्थापक अंकित विरानी अब व्‍यापार (Vyapar)  में बिजनेस हेड के रूप में शामिल होंगे और इंटीग्रेशन व भविष्य के उत्पाद विकास का नेतृत्व करेंगे। इस एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म से टैक्स प्रोफेशनल्स अधिक क्लाइंट्स को मैनेज कर सकेंगे और MSMEs के लिए एंड-टू-एंड बिजनेस ऑपरेशंस आसान होंगे।

व्‍यापार (Vyapar) का यह कदम भारत के MSME सेक्टर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाता है, जहां ऑटोमेशन और AI का उपयोग अकाउंटिंग में त्रुटियों को कम करने और वर्कफ़्लो दक्षता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इस साझेदारी के जरिए व्‍यापार (Vyapar) और Suvit छोटे व्यवसायों और प्रोफेशनल अकाउंटिंग सेवाओं के बीच तकनीकी सेतु का काम करेंगे और एमएसएमई  के लिए एक भविष्य-सक्षम प्लेटफ़ॉर्म तैयार करेंगे।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities