AI और इंजीनियरिंग सर्विस में विप्रो का विस्तार

AI और इंजीनियरिंग सर्विस में विप्रो का विस्तार

AI और इंजीनियरिंग सर्विस में विप्रो का विस्तार
विप्रो ने हारमन की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस (DTS) यूनिट का अधिग्रहण कर अपनी AI और इंजीनियरिंग सेवाओं को मजबूत किया है।

आईटी और इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर विप्रो लिमिटेड ने हारमन (Harman) के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस (DTS) बिजनेस यूनिट का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। कंपनी ने कहा है की कि सभी आवश्यक नियामक अनुमोदन प्राप्त हो चुके हैं, और अब यह यूनिट विप्रो की इंजीनियरिंग ग्लोबल बिजनेस लाइन का हिस्सा बन चुकी है। यह डील 21 अगस्त 2025 को सार्वजनिक की गई थी।

डीटीएस (DTS) के अधिग्रहण से विप्रो की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), इंजीनियरिंग इनोवेशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर फोकस और मजबूत होगा। DTS उत्पाद इंजीनियरिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में व्यापक कौशल लाता है, जिसमें एम्बॉडीड AI, एम्बेडेड सॉफ़्टवेयर, डिवाइस इंजीनियरिंग और कस्टमर एक्सपीरियंस प्लेटफॉर्म शामिल हैं। इन क्षमताओं को अब विप्रो की कंसल्टिंग-लीड और AI सक्षम सेवाओं के साथ जोड़ा जाएगा।

विप्रो ने बताया कि हारमन द्वारा विकसित AI समाधान अब कंपनी के प्लेटफॉर्म Wipro Intelligence™ में शामिल किए जाएंगे। इसका उद्देश्य विभिन्न उद्योगों में क्लाइंट्स के लिए अधिक कनेक्टेड और उन्नत समाधान तैयार करना है।

विप्रो के मैनेजिंग पार्टनर और ग्लोबल हेड ऑफ इंजीनियरिंग, श्रीकुमार राव ने कहा, "DTS की गहरी उत्पाद इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विशेषज्ञता को हमारे साथ जोड़कर हम अपनी इंजीनियरिंग DNA को विकसित कर रहे हैं। यह हमें बड़े पैमाने पर इनोवेशन करने और विभिन्न सेक्टर्स में जटिल ट्रांसफॉर्मेशन को सपोर्ट करने में सक्षम बनाएगा।"

डीटीएस (DTS) के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर, विकास गुप्ता ने कहा, "विप्रो का हिस्सा बनकर DTS एक नए विकास और अवसर के चरण में प्रवेश कर रहा है। विप्रो की ग्लोबल पहुँच और उन्नत टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम हमें क्लाइंट्स के लिए अधिक मूल्य और प्रभाव पैदा करने में मदद करेगा।"

अधिग्रहण पूरा होने के बाद, विप्रो का लक्ष्य इंजीनियरिंग सेवाओं में अपनी भूमिका को और गहरा करना और AI आधारित समाधानों की पहुंच को वैश्विक बाजारों में बढ़ाना है।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities