मध्यम आकार की टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी Xoriant ने यूरोप में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और AI आधारित क्वालिटी इंजीनियरिंग को मजबूत करने के लिए Latvia स्थित टेस्टडेवलैब (TestDevLab) का अधिग्रहण किया है। यह ज़ोरियंट (Xoriant) का पिछले तीन सालों में चौथा अधिग्रहण है। इससे पहले कंपनी ने 2024 में FEXLE Services और मेपललैब्स (MapleLabs) और 2023 में Thoucentric को खरीदा था।
टेस्टडेवलैब (TestDevLab) सॉफ्टवेयर टेस्टिंग और क्वालिटी एश्योरेंस में जाना जाता है। इसमें ऑटोमेशन, परफॉर्मेंस एनालिसिस, सिक्योरिटी चेक, एक्सेसिबिलिटी टेस्टिंग, ऑडियो-वीडियो टेस्टिंग, UX एसेसमेंट और लगातार टेस्टिंग शामिल हैं। कंपनी के बाल्टिक क्षेत्र और मैसेडोनिया में डिलीवरी सेंटर हैं और यहाँ 500 से ज्यादा इंजीनियर काम करते हैं। इसके ग्राहक Microsoft, Pinterest और Zoom जैसी ग्लोबल कंपनियां हैं।
ज़ोरियंट (Xoriant) ने कहा कि यह अधिग्रहण यूरोप में इंजीनियरिंग टैलेंट तक पहुंच बढ़ाने और इनोवेशन इकोसिस्टम से जुड़ने में मदद करेगा। टेस्टडेवलैब (TestDevLab) की विशेषज्ञता, जैसे मल्टीमीडिया एनालिसिस, नेटवर्क सिमुलेशन और एनर्जी एफिशिएंसी टेस्टिंग, ज़ोरियंट की AI के लिए क्वालिटी इंजीनियरिंग और क्वालिटी इंजीनियरिंग के लिए AI सिस्टम क्षमताओं को मजबूत करेगी।
टेस्टडेवलैब (TestDevLab) ने पिछले 14 सालों में फिनटेक, हेल्थकेयर, कम्युनिकेशन और IoT क्षेत्रों में मजबूत पहचान बनाई है। इसके टेस्टिंग प्रोसेस दुनिया भर के अरबों उपयोगकर्ताओं द्वारा उपयोग होने वाले प्रोडक्ट्स को सपोर्ट करते हैं। ज़ोरियंट का कहना है कि टेस्टडेवलैब का इंटीग्रेशन उसकी डिजिटल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेवाओं को ग्लोबल एंटरप्राइजेज के लिए बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है।