रियल एस्टेट डेवलपर युनिटी ग्रुप ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस (NSP) में अपना नया मॉल ‘Unity One Elegante’ लॉन्च किया है। लगभग 5 लाख वर्ग फुट में फैला यह मॉल लक्जरी, लाइफस्टाइल और मनोरंजन का बेहतरीन मेल पेश करता है।
इस नए मॉल में 200 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ-साथ 30 से अधिक फूड एंड बेवरेज आउटलेट्स हैं। यह जगह शॉपिंग, डाइनिंग और एंटरटेनमेंट के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में तैयार की गई है।
युनिटी ग्रुप (Unity Group) के को-फाउंडर हर्षवर्धन बंसल ने कहा, “Unity One Elegante सिर्फ एक रिटेल स्पेस नहीं, बल्कि एक अनुभव है। हमारा उद्देश्य लोगों को लाइफस्टाइल, लक्जरी और मनोरंजन से जोड़ना है, वो भी एक एक्सक्लूसिव और आसान माहौल में।”
दिल्ली के सबसे व्यस्त बिज़नेस हब NSP में स्थित यह मॉल शहर के बढ़ते प्रीमियम रिटेल कल्चर को दर्शाता है। इसके डिजाइन में आधुनिक आर्किटेक्चर, आकर्षक इंटीरियर्स और सावधानी से चुने गए ब्रांड शामिल हैं ताकि शहरी ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव मिले।
मॉल में सस्टेनेबल डिजाइन, कस्टमर-फ्रेंडली सुविधाएं और मॉडर्न लुक को ध्यान में रखते हुए हर हिस्से को तैयार किया गया है — चाहे वह भव्य एट्रियम हो या शानदार फ्रंट फसाड।
युनिटी ग्रुप (Unity Group) पहले से ही दिल्ली में कई सफल रिटेल प्रोजेक्ट्स विकसित कर चुकी है और अब Unity One Elegante के साथ वह राजधानी में एक्सपीरिएंशियल रिटेल का नया स्टैंडर्ड स्थापित करना चाहती है, जहाँ शॉपिंग के साथ-साथ स्टाइल और कल्चर का भी अनुभव मिले।
This article was originally published by the Franchiseindia.com. To read the full version, visit here