पंजाब एंड सिंध बैंक MSME के लिए डिजिटल इंस्टेंट लोन स्कीम लॉन्च करेगी

पंजाब एंड सिंध बैंक MSME के लिए डिजिटल इंस्टेंट लोन स्कीम लॉन्च करेगी

पंजाब एंड सिंध बैंक MSME के लिए डिजिटल इंस्टेंट लोन स्कीम लॉन्च करेगी
पंजाब एंड सिंध बैंक इस महीने एमएसएमई सेक्टर के लिए 25 लाख रुपये तक की इंस्टेंट लोन स्कीम लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से क्रेडिट को बढ़ावा देने की पहल का हिस्सा है।

पंजाब एंड सिंध बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये तक का डिजिटल इंस्टेंट लोन स्कीम लॉन्च करने की घोषणा की है। यह पहल बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से क्रेडिट प्रक्रिया को फास्ट और सरल बनाने के उद्देश्य से की गई है। बैंक पहले ही डिजिटल होम लोन और वाहन लोन योजनाएं शुरू कर चुका है, जिनमें आवेदन के 15 मिनट में प्रिंसिपल स्वीकृति मिलती है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से Straight Through Process (STP) और Business Rule Engine (BRE) पर आधारित है, जिससे मैनुअल हस्तक्षेप समाप्त हो जाता है और ग्राहक अनुभव में सुधार होता है।

पंजाब एंड सिंध बैंक ने कहा है कि ये नई योजनाएं MSME और किसानों के लिए क्रेडिट प्रक्रिया को तेज, प्रभावी और परेशानी-मुक्त बनाएंगी। यह पहल बैंक की डिजिटल परिवर्तन रणनीति और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बैंक का उद्देश्य अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करते हुए आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।

बैंक की नई MSME लोन योजना का लाभ मौजूदा ग्राहकों के साथ-साथ नए ग्राहकों को भी मिलेगा। लोन की स्वीकृति प्रक्रिया कैश फ्लो असेसमेंट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और GST रिटर्न जैसे डिजिटल फुटप्रिंट के आधार पर की जाएगी। इस ऑटोमेटेड प्रक्रिया की मदद से छुट्टियों में भी लोन स्वीकृत किया जा सकेगा। बैंक ने यह भी कहा है कि इस डिजिटल प्रक्रिया के जरिए डिफॉल्ट का जोखिम काफी कम हो जाएगा।

इसके अलावा, बैंक अगले महीने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के नवीनीकरण और 2 लाख रुपये तक के कोलैटरल-फ्री लोन की डिजिटल सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है। किसान केवल प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करके या एक मिस्ड कॉल देकर अपने KCC खाते का नवीनीकरण कर सकेंगे। यदि सभी आवश्यक मापदंड पूरे होते हैं, तो नवीनीकरण तुरंत किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 50,000 रुपये तक का कोलैटरल-फ्री लोन भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities