365Veda ने कंपनी की वृद्धि के लिए लीडरशिप विस्तार किया

365Veda ने कंपनी की वृद्धि के लिए लीडरशिप विस्तार किया

365Veda ने कंपनी की वृद्धि के लिए लीडरशिप विस्तार किया
आयुर्वेद वेलनेस कंपनी 365वेदा ने ट्रू एलिमेंट् के पूर्व को-फाउंडर पुरु गुप्ता को अपना नया ऑपरेटिंग पार्टनर नियुक्त किया है। वे कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी, उपभोक्ता विश्वास और मार्केट विस्तार पर ध्यान देंगे।

आयुर्वेद वेलनेस कंपनी 365Veda ने अपने नए ऑपरेटिंग पार्टनर के रूप में पुरु गुप्ता की नियुक्ति की है। पुरु इससे पहले हेल्थ फूड ब्रांड ट्रू एलिमेंट्स (True Elements) के को-फाउंडर रह चुके हैं। यह कदम कंपनी के अगले ग्रोथ फेज़ को तेज़ करने और लीडरशिप टीम को मज़बूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

पुरु गुप्ता अब कंपनी के फाउंडर और सीईओ हर्षित गोहिल के साथ मिलकर ब्रांड की रणनीति और दिशा तय करेंगे। उनका ध्यान बिज़नेस को सही चैनलों और कैटेगरी के ज़रिए स्केल करना, कस्टमर का भरोसा बढ़ाना और बेहतर मार्केट स्ट्रैटेजी पर काम करना रहेगा।

पुरु गुप्ता ने कहा, “मुझे 365Veda की सबसे बड़ी बात जो पसंद आई, वह है इसका स्पष्ट विज़न- सिर्फ़ आयुर्वेद को वैश्विक स्तर तक ले जाना ही नहीं, बल्कि इसे आधुनिक तरीकों और प्रोडक्ट्स के ज़रिए लोगों तक पहुंचाना है।”

वेलनेस कंपनी 365 वेदा (365Veda)  के फाउंडर हर्षित गोहिल ने कहा, “पुरु के पास ब्रांड बिल्डिंग और उद्यमिता का अनोखा अनुभव है। उनकी रणनीति को स्केलेबल एक्शन में बदलने की क्षमता हमारे लिए बेहद मूल्यवान साबित होगी।”

कंपनी की भविष्य की योजनाओं में सही चैनलों के ज़रिए विस्तार, आयुर्वेदिक फॉर्म्युलेशन पर भरोसा बढ़ाना और उपभोक्ताओं को शिक्षित करना शामिल है।

लंबी अवधि में 365Veda का लक्ष्य आयुर्वेदिक इंडस्ट्री में एक चैलेंजर ब्रांड के रूप में उभरना और लोगों के आयुर्वेद अनुभव को नए ढंग से परिभाषित करना है।

गौरतलब है कि पुरु गुप्ता ने हाल ही में ट्रू एलिमेंट्स (True Elements) से अपने एग्ज़िट की प्रक्रिया पूरी की थी। यह डील लगभग 250 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर संपन्न हुई थी।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities