भारत में Amway का बड़ा निवेश, देशभर में खोलेगी नए एक्सपीरियंस स्टोर

भारत में Amway का बड़ा निवेश, देशभर में खोलेगी नए एक्सपीरियंस स्टोर

भारत में Amway का बड़ा निवेश, देशभर में खोलेगी नए एक्सपीरियंस स्टोर
अमेरिकी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे अगले 3 से 5 वर्षों में भारत में 100 करोड़ रुपये (12 मिलियन डॉलर) का निवेश करेगी, जिससे देशभर में नए अनुभव आधारित स्टोर खोले जाएंगे।

अमेरिका स्थित डायरेक्ट सेलिंग दिग्गज Amway ने भारत में अपने विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी अगले 3 से 5 वर्षों में लगभग 100 करोड़ रुपये (12 मिलियन डॉलर) का निवेश करेगी। इस निवेश के तहत देशभर में कम्युनिटी-फोकस्ड एक्सपीरियंस स्टोर्स स्थापित किए जाएंगे, जहां एमवे (Amway) बिजनेस ओनर्स ग्राहकों से जुड़ सकेंगे, ट्रेनिंग आयोजित करेंगे और प्रोडक्ट सेशन आयोजित कर सकेंगे।

एमवे (Amway) के प्रेसीडेंट और ग्लोबल सीईओ माइकल नेल्सन ने अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान कहा, “हम भारत में अतिरिक्त 12 मिलियन डॉलर निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने बताया कि यह पहल कंपनी की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारत में डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क को मजबूत करना और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है।

कंपनी, जिसने भारत में अपने निर्माण कार्य के 10 साल पूरे कर लिए हैं, अब अपने R&D इंफ्रास्ट्रक्चर और 4 लैब्स को और सशक्त करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही एमवे (Amway) भारत से अपने एक्सपोर्ट संचालन का विस्तार भी करेगी। नेल्सन ने कहा, “हमारे प्रोडक्ट वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित हैं और हम लगातार रिसर्च, क्वालिटी टेस्टिंग और इनोवेशन में निवेश कर रहे हैं।”

एमवे (Amway) ने अब तक भारत में 140 मिलियन डॉलर का निवेश किया है और कंपनी भारत को अपने शीर्ष 3 वैश्विक बाजारों में शामिल करने का लक्ष्य रखती है। नेल्सन ने कहा, “भारत की जनसांख्यिकी, उद्यमशीलता की भावना और इनोवेशन इसे बेहद रोमांचक विकास बाजार बनाते हैं।”

कंपनी अपने प्रमुख ब्रांड न्यूट्रीलाइट के अलावा अब स्किनकेयर, होम केयर और वेलनेस सेगमेंट में भी तेजी से विस्तार कर रही है। नेल्सन ने कहा, “हम स्वास्थ्य को और आस-पास से बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं- पोषण, स्किनकेयर और एयर वॉटर ट्रीटमेंट के माध्यम से।”

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities