मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने नया ‘सुपर ऑटो’ लॉन्च किया

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने नया ‘सुपर ऑटो’ लॉन्च किया

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने नया ‘सुपर ऑटो’ लॉन्च किया
मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने अपने फ्लैगशिप ई-थ्री व्हीलर का नया वर्जन ‘ऑल-न्यू सुपर ऑटो’ लॉन्च किया है, जो 160 किमी की रेंज और उन्नत फीचर्स के साथ आता है। इसकी कीमत 3.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, सब्सिडी के बाद) रखी गई है।

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक पैसेंजर थ्री-व्हीलर का नया एडवांस वर्जन ‘ऑल-न्यू सुपर ऑटो’ लॉन्च किया है। यह मॉडल परफॉर्मेंस, कंफर्ट, सेफ्टी और ड्राइवर कंवीनियंस के मामले में पिछले वर्जन से कहीं अधिक उन्नत है।

नए सुपर ऑटो में बेस्ट-इन-क्लास LED हेडलैंप्स दिए गए हैं जो कम रोशनी और संकरी गलियों में भी बेहतर विज़िबिलिटी प्रदान करते हैं। वहीं रेडियल ट्यूबलेस टायर्स बेहतर ग्रिप और स्टेबिलिटी देते हैं, जिससे मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम होती है। नया री-इंजीनियर्ड सस्पेंशन सिस्टम ड्राइव को और भी स्मूद बनाता है।

वाहन अब मोंट्रा इलेक्ट्रिक के इन-हाउस डेवलप्ड ‘वन मोंट्रा इलेक्ट्रिक (1M)’ कनेक्टेड सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म से लैस है, जो ड्राइवर को रीयल-टाइम में व्हीकल परफॉर्मेंस, नजदीकी चार्जिंग स्टेशन और कई डिजिटल फीचर्स की जानकारी देता है।

सुपर ऑटो प्रति चार्ज 160 किमी की प्रमाणित रेंज देता है और कंपनी के 120+ बाजारों में फैले 3S नेटवर्क (सेल्स, सर्विस, स्पेयर्स) से सपोर्टेड है। अब तक देशभर में 13,000 से ज्यादा मोंट्रा इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर उतर चुके हैं।

मोंट्रा इलेक्ट्रिक लास्ट माइल (TI क्लीन मोबिलिटी) के सीईओ (डिज़िगनेट) दीपेन्द्र शर्मा ने कहा,“हर नया उत्पाद मोंट्रा इलेक्ट्रिक का एक लक्ष्य लेकर आता है—ई-मोबिलिटी को अधिक कुशल, भरोसेमंद और ड्राइवरों के लिए फायदेमंद बनाना। नया सुपर ऑटो हमारे इंजीनियरिंग फोकस को दर्शाता है, जो कंफर्ट, सेफ्टी और ड्यूरेबिलिटी पर आधारित है, साथ ही अफोर्डेबिलिटी को भी बरकरार रखता है।”

उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी ने इस लॉन्च के साथ नया कैम्पेन ‘आप के लिए – इज़्ज़त से’ शुरू किया है, जो ऑटो ड्राइवर समुदाय के प्रति सम्मान को दर्शाता है।

नया सुपर ऑटो सफेद, नीले, और हरे रंगों के अलावा ब्लैक एडिशन में भी उपलब्ध होगा, जिसमें डायनेमिक डेकल्स दिए गए हैं। वाहन की कीमत ₹3,79,500 (एक्स-शोरूम, सब्सिडी के बाद) रखी गई है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities