Lenskart का IPO 31 अक्टूबर से खुलेगा, 4 नवंबर तक रहेगा जारी

Lenskart का IPO 31 अक्टूबर से खुलेगा, 4 नवंबर तक रहेगा जारी

Lenskart का IPO 31 अक्टूबर से खुलेगा, 4 नवंबर तक रहेगा जारी
आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट अपना आईपीओ 31 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी बोली 4 नवंबर तक चलेगी। कंपनी इस इश्यू से 2,150 करोड़ रुपये जुटाकर बिजनेस एक्सपैंशन, नई स्टोर्स और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट में निवेश करेगी।

आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का IPO 31 अक्टूबर को खुलेगा और 4 नवंबर को बंद होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 30 अक्टूबर से शुरू होगी।

इस सार्वजनिक इश्यू में 2,150 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही 127.5 मिलियन शेयरों की बिक्री मौजूदा शेयरधारकों द्वारा की जाएगी। प्रमोटर्स पेयुष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमीत कपाही अपने कुछ शेयर बेचेंगे। इसके अलावा एसवीएफ II लाइटबल्ब (केमैन) (SVF II Lightbulb (Cayman)) , श्रोडर्स कैपिटल (Schroders Capital), पीआई ऑपर्च्युनिटी फंड II (PI Opportunities Fund II), मैक्रिची इन्वेस्टमेंट्स (Macritchie Investments), केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी (Kedaara Capital Fund II LLP) और अल्फा वेव वेंचर्स एल.पी. (Alpha Wave Ventures LP) जैसे निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे।

कंपनी इस IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग व्यवसाय विस्तार, नए स्टोर खोलने, टेक्नोलॉजी और ब्रांड मार्केटिंग को मजबूत करने, लीज भुगतान और संभावित अधिग्रहणों के लिए करेगी। हाल ही में डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने लेंसकार्ट में 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

वर्ष 2008 में स्थापित, लेंसकार्ट ने 2010 में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से शुरुआत की थी और 2013 में नई दिल्ली में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला। आज यह कंपनी न केवल भारत के बड़े और छोटे शहरों में, बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व के बाजारों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है।

Entrepreneur Blog Source Link This article was originally published by the Entrepreneurindia.com. To read the full version, visit here Entrepreneur Blog Link
Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities