भारतीय कंज्यूमर इंटरनेट कंपनी Zepto ने हाल ही में लगभग 450 मिलियन डॉलर (लगभग 3,750 करोड़ रुपये) की फंडिंग हासिल की है। इस राउंड में प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों तरह के निवेश शामिल हैं, जिनमें से ज्यादातर हिस्सा प्राइमरी इन्वेस्टमेंट का है।
कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर आदित पलिचा ने कहा, “यह फंडिंग Zepto टीम के बेहतरीन परफॉरमेंस और तेजी से बढ़ते बिज़नेस के लिए है। हमारे पास अब करीब 900 मिलियन डॉलर की नेट कैश राशि है और हम भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
ज़ेप्टो (Zepto) ने पिछले 18 महीनों में अपने ऑर्डर वॉल्यूम को 200% तक बढ़ाया है और ग्रोथ में निवेश करते हुए भी अधिकांश स्टोर्स को प्रॉफिटेबल बनाया है।
विवेक सुब्रमणियन ने कहा, “कंपनी की यह शानदार परफॉर्मेंस और 500 अरब डॉलर से अधिक का भारतीय ग्रोसरी मार्केट ज़ेप्टो को एक लंबी दौड़ का खिलाड़ी बनाता है।”
वर्ष 2021 में आदित पलिचा और कैवल्य वोहरा द्वारा स्थापित Zepto का उद्देश्य है, लोगों का समय बचाना और रोजमर्रा की जरूरतें तेजी और सुविधा के साथ पूरी करना। ज़ेप्टो के प्लेटफॉर्म पर 45,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं- जिनमें ग्रोसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, कपड़े और खिलौने शामिल हैं। ज़ेप्टो अपनी टेक्नोलॉजी और स्मार्ट डिलीवरी हब्स के जरिए भारत में रैपिड कॉमर्स का चेहरा बदल रही है।
This article was originally published by the Franchiseindia.com. To read the full version, visit here