MSME मैन्युफैक्चरिंग में अव्वल बना बंगाल, महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा

MSME मैन्युफैक्चरिंग में अव्वल बना बंगाल, महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा

MSME मैन्युफैक्चरिंग में अव्वल बना बंगाल, महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल देश में सबसे ज्यादा एमएसएमई  मैन्युफैक्चरिंग युनिट वाला राज्य बना है। इसके अलावा, 36.4% महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों के साथ बंगाल ने महिला उद्यमिता में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है।

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बंगाल में देश में सबसे ज्यादा एमएसएमई  मैन्युफैक्चरिंग युनिट हैं और यह महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों में भी शीर्ष पर है।

एनएसओ  की ‘वार्षिक सर्वेक्षण ऑफ अनइन्कॉरपोरेटेड सेक्टर एंटरप्राइज़ेस’ रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल में कुल एमएसएमई  मैन्युफैक्चरिंग का 16% हिस्सा है और देश में मैन्युफैक्चरिंग उद्यमों में कार्यरत श्रमिकों की संख्या के मामले में भी बंगाल पहले स्थान पर (13.8%) है।

सीएम ममता बनर्जी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "खुशी की बात है कि NSO की हालिया रिपोर्ट में फिर से यह साबित हुआ कि एमएसएमई  मैन्युफैक्चरिंग उद्योग में बंगाल शीर्ष पर है। साथ ही, हमारी महिलाओं ने इसमें अद्भुत प्रदर्शन किया है। बंगाल में महिला-प्रधान उद्यमों की हिस्सेदारी सबसे अधिक (36.4%) है, और अनइन्कॉरपोरेटेड सेक्टर एंटरप्राइज़ेस में महिला श्रमिकों की हिस्सेदारी भी देश में सबसे ज्यादा (12.73%) है।"

अर्थशास्त्री और पूर्व ISI प्रोफेसर अभिरूप सरकार ने कहा कि बंगाल लंबे समय से MSME और महिला उद्यमिता दोनों में शीर्ष पर रहा है। उन्होंने बताया कि बंगाल ऐतिहासिक रूप से एक औद्योगिक राज्य रहा है, जिससे राज्य में उद्योगों की भागीदारी राष्ट्रीय औसत से अधिक है। भले ही कुछ बड़े उद्योग वर्षों में शिफ्ट हुए हों, लेकिन MSME सेक्टर अब भी मजबूती से खड़ा है।

FACSI (फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस ऑफ कॉटेज एंड स्मॉल इंडस्ट्रीज) के अध्यक्ष एच. के. गुहा ने कहा कि राज्य के जिलों में महिला-नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और स्वतंत्र महिला उद्यमियों की बड़ी संख्या के कारण बंगाल का MSME क्षेत्र लगातार मजबूत बना हुआ है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities