VerdeMobility ने DriEV अवेयरनेस जर्नी को दी हरी झंडी

VerdeMobility ने DriEV अवेयरनेस जर्नी को दी हरी झंडी

VerdeMobility ने DriEV अवेयरनेस जर्नी को दी हरी झंडी
वर्देमोबिलिटी ने अपने मुख्यालय से DriEV अवेयरनेस जर्नी की अगली शुरुआत की, जिसका उद्देश्य ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वच्छ ऊर्जा को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। यह 70 दिनों में 7,000+ किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 20 शहरों और 15 विश्वविद्यालयों तक पहुंचेगी।

 

ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस की अग्रणी कंपनी वर्देमोबिलिटी (VerdeMobility) ने अपने मुख्यालय से DriEV अवेयरनेस जर्नी के अगले चरण की शुरुआत की। सीईओ परेश पटेल ने कैंपेन एंबेसडर और सस्टेनेबिलिटी एडवोकेट सुशील रेड्डी का स्वागत किया और उनके साथ सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट, स्वच्छ ऊर्जा और विश्वसनीय ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की।

चर्चा के बाद, सीईओ पटेल ने आधिकारिक तौर पर यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा देशभर के 20 से अधिक शहरों और 15 अग्रणी विश्वविद्यालयों तक पहुंचेगी। इनमें IIT गांधीनगर, IIT कानपुर, IIT BHU, IIT खड़गपुर, IIT हैदराबाद, PDEU, SRM, मणिपाल, अमिटी, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी और BITS हैदराबाद जैसे प्रमुख संस्थान शामिल हैं।

यह कैंपेन 70 दिनों में 7,000+ किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और समुदायों के साथ सीधे संवाद के माध्यम से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का संयोजन इस यात्रा को और प्रभावी बनाएगा।

कंपनी के मार्केटिंग लीड विमल पटेल ने कहा, “जागरूकता ही कार्रवाई की पहली सीढ़ी है। DriEV अवेयरनेस जर्नी सिर्फ एक रोड ट्रिप नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में भरोसा जगाने और मजबूत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता को उजागर करने वाला एक आंदोलन है।”

वर्देमोबिलिटी (VerdeMobility) का मानना है कि यह पहल न केवल स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देगी, बल्कि भारत में एक स्मार्ट और ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन इकोसिस्टम के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाएगी। इस कैंपेन से ईवी सेक्टर में विश्वास और अपनाने की दर बढ़ने की उम्मीद है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities