भारत के ईवी सेक्टर में एथर और इंफिनियन की नई तकनीकी गठजोड़

भारत के ईवी सेक्टर में एथर और इंफिनियन की नई तकनीकी गठजोड़

भारत के ईवी सेक्टर में एथर और इंफिनियन की नई तकनीकी गठजोड़
एथर एनर्जी और इंफिनियन टेक्नोलॉजीज ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सेमीकंडक्टर तकनीक में सहयोग के लिए समझौता किया है। यह साझेदारी Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और चार्जिंग सिस्टम की ऊर्जा दक्षता और सुरक्षा बढ़ाने पर केंद्रित है।

इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी एथर एनर्जी और जर्मनी स्थित सेमीकंडक्टर समाधान प्रदाता इंफिनियन टेक्नोलॉजीज ने एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाना है।

इस सहयोग के तहत इंफिनियन (Infineon) के माइक्रोकंट्रोलर, सेंसर और पावर मैनेजमेंट सॉल्यूशन्स को एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और चार्जिंग सिस्टम्स में एकीकृत किया जाएगा। यह साझेदारी ऊर्जा दक्षता, चार्जिंग स्पीड और सिस्टम की विश्वसनीयता को बढ़ाने पर केंद्रित है।

एथर (Ather) एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर और सीटीओ स्वप्निल जैन ने कहा कि इंफिनियन की विशेषज्ञता एथर के उत्पादों में चार्जिंग से लेकर सुरक्षा तक कई प्रमुख प्रणालियों को बेहतर बनाने में मदद करेगी। वहीं इंफिनियन के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट पीटर शेफ़र ने कहा कि यह साझेदारी भारत के ईवी लक्ष्य — 2030 तक 30% इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री — को हासिल करने में योगदान देगी।

बेंगलुरु स्थित एथर एनर्जी ने 2013 में स्थापना के बाद से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में उल्लेखनीय प्रगति की है। कंपनी के पास Ather 450 (परफॉर्मेंस-उन्मुख) और Ather Rizta (पारिवारिक उपयोग के लिए) जैसी दो प्रमुख उत्पाद शृंखलाएं हैं। इसके साथ ही, एथर ने भारत का पहला दोपहिया फास्ट चार्जिंग नेटवर्क Ather Grid भी स्थापित किया है, जिसके मार्च 2025 तक भारत सहित नेपाल और श्रीलंका में कुल 3,611 चार्जिंग पॉइंट्स सक्रिय हैं।

इंफिनियन टेक्नोलॉजीज, जो 2024 में लगभग 15 अरब यूरो का राजस्व अर्जित कर चुकी है, पावर सिस्टम्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स के लिए सेमीकंडक्टर समाधान प्रदान करती है। कंपनी भारत सहित एशियाई ईवी बाजार में अपने विस्तार को लेकर सक्रिय है।

सरकार की ओर से मिल रहे प्रोत्साहन, जैसे सब्सिडी और टैक्स बेनिफिट्स, ने भारत में ईवी अपनाने की गति को तेज किया है। इस साझेदारी से न केवल एथर को उन्नत चिप टेक्नोलॉजी तक पहुंच मिलेगी, बल्कि दोनों कंपनियां वाहन प्रदर्शन और उपयोगकर्ता अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए सेंसरिंग और सुरक्षा नवाचार(इनोवेशन) भी विकसित करेंगी।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities