बेल्जियन वफल कंपनी अपने 700 से ज्यादा स्टोर खोल चुकी है,काफी कम समय में इस ब्रांड ने मार्केट में अपनी पहचान को मजबूत किया है कंपनी की ऑनरशिप और फ्रेंचाइजी द्वारा इसके आउटलेट्स का दयारा लगातार बढ़ रहा है जो इसकी मजबूत विकास गति और डिमांड को को दर्शाता है।
बेल्जियन वफल कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम अपनी होनहार टीम और फ्रैंचाइजी पार्टनर्स के आभारी हैं जिनका सहयोग हमारे विस्तार में बेहद महत्वपूर्ण रहा है। हम भविष्य में एक-एक करके और अच्छी सर्विस देकर लोगों में और भी ज्यादा खुशियां बांटने के लिए तत्पर हैं।
प्रमुख महानगरों के साथ-साथ तेजी से बढ़ते टियर और टियर बाजारों में उपस्थिति के साथ बेल्जियन वफल कंपनी अब खुद को पूरे भारत में विस्तार के लिए तैयारी कर रही है, तथा अपने विकास पथ में शामिल होने के लिए नए फ्रैंचाइजी पार्टनर्स को भी आमंत्रित कर रही है।
बेल्जियन वफल अपने पहले वफल काउंटर से लेकर अब तक देश भर में 700 आउटलेट तक की इस यात्रा का श्रेय अपनी होनहार टीम और फ्रैंचाइजी पार्टनर्स को देती है।