BikeWo और Flipkart में साझेदारी, देशभर में इलेक्ट्रिक डिलीवरी नेटवर्क होगा मजबूत

BikeWo और Flipkart में साझेदारी, देशभर में इलेक्ट्रिक डिलीवरी नेटवर्क होगा मजबूत

BikeWo और Flipkart में साझेदारी, देशभर में इलेक्ट्रिक डिलीवरी नेटवर्क होगा मजबूत
बाइकवो ग्रीन टेक लिमिटेड ने फ्लिपकार्ट की लॉजिस्टिक्स यूनिट Instakart Services के साथ साझेदारी कर देशभर में 1,300 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से लास्ट-माइल डिलीवरी सेवा शुरू की है।

 

बाइकवो ग्रीन टेक लिमिटेड ने इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जो फ्लिपकार्ट ग्रुप की लॉजिस्टिक्स शाखा है, के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत पूरे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से लास्ट-माइल डिलीवरी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यह बाइकवो (BikeWo) की अब तक की सबसे बड़ी राष्ट्रीय स्तर की साझेदारी है।

इस सहयोग के तहत बाइकवो (BikeWo) के 1,300 से अधिक डिलीवरी पार्टनर्स इलेक्ट्रिक और ग्रीन वाहनों के साथ फ्लिपकार्ट (Flipkart) के विभिन्न डिलीवरी हब्स से सेवाएं देंगे। फिलहाल सात राज्यों में इस योजना की शुरुआत हो चुकी है। बाइकवो लास्ट-माइल लॉजिस्टिक्स को कुशल और भरोसेमंद बनाने की पूरी जिम्मेदारी संभालेगा।

इस डिलीवरी मॉडल में प्रशिक्षित कर्मियों, बेहतर रूट प्लानिंग और Instakart द्वारा निर्धारित सर्विस लेवल मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। BikeWo नियमित रूप से हब-वार क्षमता योजना प्रस्तुत करेगा और सुरक्षा, डेटा गोपनीयता व प्रदर्शन से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करेगा।

बाइकवो की तकनीकी प्रणाली में AI आधारित रूट ऑप्टिमाइजेशन, हब-वार योजना और रीयल-टाइम प्रदर्शन निगरानी की सुविधा होगी, जो लॉजिस्टिक्स को अधिक प्रभावी, मापनीय और पर्यावरण के अनुकूल बनाएगी।

यह साझेदारी दोनों कंपनियों के पर्यावरणीय लक्ष्यों के अनुरूप है। फ्लिपकार्ट 2030 तक अपनी डिलीवरी फ्लीट को बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। BikeWo भी इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से लॉजिस्टिक्स सेवाओं में अपनी स्थिति को तेजी से मजबूत कर रही है।

बाइकवो ग्रीन टेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीदीप काटेपल्ली ने कहा, "यह साझेदारी सिर्फ एक करार नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता है। जैसे-जैसे ई-कॉमर्स का विस्तार हो रहा है, लॉजिस्टिक्स को सिर्फ तेज़ ही नहीं, बल्कि टिकाऊ भी होना चाहिए। हमें Flipkart के हरित भविष्य के प्रयासों का हिस्सा बनकर गर्व है।"

बाइकवो ग्रीन टेक लिमिटेड की स्थापना दिसंबर 2016 में हुई थी और कंपनी ने 2022 में इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में कदम रखा। BikeWo आज देशभर में अपने डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री कर रही है और विभिन्न कंपनियों के साथ मिलकर शून्य-उत्सर्जन लास्ट-माइल डिलीवरी सेवाएं प्रदान कर रही है। Flipkart के साथ यह साझेदारी बाइकवो की लॉजिस्टिक्स क्षमताओं और तकनीकी मजबूती को दर्शाती है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities