एक्साइड इंडस्ट्रीज ने EESL में किया 80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने EESL में किया 80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने EESL में किया 80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश
एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (EESL) को ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट और ऑपरेशनल जरूरतों के लिए मिला नया निवेश; कंपनी उन्नत लिथियम-आयन बैटरियों का उत्पादन कर रही है।

एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (EIL) ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (EESL) में 80 करोड़ रुपये का और निवेश किया है। इस ताज़ा निवेश के साथ कंपनी का कुल निवेश बढ़कर ₹3,882.23 करोड़ हो गया है।

यह निवेश राइट्स इश्यू के माध्यम से किया गया, जिसके तहत EESL ने 2 करोड़ इक्विटी शेयर (प्रत्येक ₹10 अंकित मूल्य, ₹30 प्रीमियम) आवंटित किए। इस लेन-देन के बाद भी EIL की हिस्सेदारी 100% पर बरकरार है।

मार्च 2022 में स्थापित EESL लिथियम-आयन बैटरी निर्माण क्षेत्र में काम करती है और इलेक्ट्रिक वाहन बाजार व स्थिर ऊर्जा अनुप्रयोगों के लिए सेल, मॉड्यूल और पैक तैयार करती है। कंपनी वर्तमान में बेंगलुरु में एक ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर रही है।

मार्च 2025 तक EESL का पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल ₹1,274.21 करोड़ और शुद्ध संपत्ति ₹2,738.06 करोड़ रही। FY2024-25 में कंपनी ने ₹116.89 करोड़ का राजस्व दर्ज किया लेकिन ₹209.12 करोड़ का शुद्ध घाटा झेला। पिछले तीन वर्षों में कंपनी का टर्नओवर अस्थिर रहा—FY2022-23 में ₹112.05 करोड़, FY2023-24 में ₹239.14 करोड़ और FY2024-25 में ₹116.89 करोड़।

नए निवेश का उद्देश्य बेंगलुरु प्रोजेक्ट को गति देना और परिचालन ज़रूरतें पूरी करना है। EESL उन्नत केमिस्ट्री और विभिन्न फॉर्म फैक्टर्स (सिलिंड्रिकल, पाउच और प्रिज़मैटिक) की बैटरी सेल्स और मॉड्यूल/पैक बनाने में विशेषज्ञता रखती है।

यह विस्तार भारत के बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार और एनर्जी स्टोरेज समाधानों की बढ़ती मांग के अनुरूप है। यह कदम EIL की पारंपरिक लेड-एसिड बैटरी बिज़नेस से आगे बढ़कर नई पीढ़ी की बैटरी तकनीकों में विविधता लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कंपनी ने यह जानकारी बीएसई, एनएसई और कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज को सेबी लिस्टिंग रेगुलेशन के तहत दी है। NSE पर कंपनी के शेयर EXIDEIND और BSE पर 500086 कोड से कारोबार करते हैं।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities