Entrepreneur India EV 2025 शो में ईवी  सेक्टर के भविष्य पर हुई बड़ी चर्चा

Entrepreneur India EV 2025 शो में ईवी  सेक्टर के भविष्य पर हुई बड़ी चर्चा

Entrepreneur India EV 2025 शो में ईवी  सेक्टर के भविष्य पर हुई बड़ी चर्चा
एंटरप्रेन्योर इंडिया ईवी 2025 सम्मेलन की शुरुआत जोश से हुई, जहां उद्योग विशेषज्ञों और सरकारी प्रमुखों ने ईवी के  भविष्य की रणनीति साझा की। सम्मेलन में फास्ट चार्जिंग, लोकल मैन्युफैक्चरिंग और टिकाऊ मोबिलिटी पर जोर दिया गया।

 

एंटरप्रेन्योर इंडिया ईवी 2025 (Entrepreneur India EV 2025) कार्यक्रम की शुरुआत जोरदार ढंग से हुई। इस इवेंट में EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) से जुड़े बड़े बिज़नेस लीडर्स, सरकारी अधिकारी और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट शामिल हुए। सभी ने मिलकर भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में आगे ले जाने की योजना पर बात की।

कार्यक्रम की शुरुआत Franchise India की CEO आशिता मार्या ने की। उन्होंने कहा, “भारत अब ईवी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले सालों में ईवी का बाजार बहुत बड़ा होने वाला है। यह सम्मेलन सिर्फ बातचीत के लिए नहीं, बल्कि मिलकर काम शुरू करने का मंच है।”

मुख्य भाषण Open Energy के CEO टिन हांग लियू (Tin Hang Liu) ने दिया। उन्होंने बताया कि ईवी को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए फास्ट चार्जिंग स्टेशन कितने ज़रूरी हैं। अगर चार्जिंग जल्दी और आसानी से होगी, तो लोग ज्यादा ईवी अपनाएंगे।

इस दौरान एक खास पैनल चर्चा हुई जिसमें सरकार, कंपनियों और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स ने मिलकर बताया कि ईवी को कैसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है।

वैज्ञानिक डॉ. अनीता गुप्ता ने कहा, “अब हमें मिलकर काम करना होगा ताकि टेक्नोलॉजी सिर्फ शहरों तक नहीं, गांवों तक भी पहुंचे और सबको फायदा हो।”

पद्मश्री डॉ. अशोक झुनझुनवाला, पूर्व सलाहकार, विद्युत मंत्रालय, प्रोफेसर- IIT मद्रास  ने कहा, “सिर्फ पेट्रोल की जगह बिजली लाने से बात नहीं बनेगी। हमें पूरी मोबिलिटी व्यवस्था को फिर से सोचने और समझदारी से बनाने की जरूरत है।”

इवेंट में Frost & Sullivan की एक खास रिपोर्ट भी लॉन्च हुई। प्रज्योत साथे, रिसर्च डायरेक्टर ने बताया कि 2030 तक भारत में हर साल सात लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बिकेंगे। लेकिन इसके लिए लोकल मैन्युफैक्चरिंग, चार्जिंग स्टेशन और बैटरियों पर काम करना होगा।

EV 2025 सम्मेलन ने दिखा दिया कि भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। अब ज़रूरत है कि सब मिलकर काम करें ताकि EV हर आदमी तक पहुंचे और भारत दुनिया का ईवी लीडर बन सके।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities