ZELIO की नई लेजेंडर स्कूटर जुलाई में होगी लॉन्च, मिलेगा नया लुक

ZELIO की नई लेजेंडर स्कूटर जुलाई में होगी लॉन्च, मिलेगा नया लुक

ZELIO की नई लेजेंडर स्कूटर जुलाई में होगी लॉन्च, मिलेगा नया लुक
ज़ेलियो ई मोबिलिटी जुलाई 2025 में अपनी लेजेंडर इलेक्ट्रिक स्कूटर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी, जो नए डिजाइन, कलर ऑप्शन और बेहतर फीचर्स के साथ आएगा। यह स्कूटर 150 किमी की रेंज, 25 किमी/घंटा टॉप स्पीड देगा।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ZELIO E Mobility ने घोषणा की है कि वह जुलाई 2025 में अपनी लोकप्रिय लेजेंडर इलेक्ट्रिक स्कूटर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। नया वर्जन शहरी यात्रियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन में बदलाव, नए कलर वेरिएंट्स और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आएगा।

फेसलिफ्टेड लेजेंडर में 60/72V बीएलडीसी मोटर दी गई है और इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा बनी रहेगी। कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 किलोमीटर की रेंज देगा और प्रति चार्ज लगभग 1.5 यूनिट बिजली की खपत करेगा। इससे यह स्कूटर कम स्पीड और ऊर्जा दक्षता के लिहाज से एक बेहतर विकल्प बनता है।

नए वर्जन में अपडेटेड ग्राफिक्स और स्टाइलिंग में किए गए बदलाव विशेष रूप से युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर किए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यह मॉडल भारत के शहरी परिवहन क्षेत्र की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

ज़ेलियो ई मोबिलिटी के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर कुणाल आर्य ने कहा, “लेजेंडर का फेसलिफ्ट वर्जन ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के साथ-साथ रोजमर्रा की यात्रा के लिए एक व्यावहारिक समाधान साबित होगा।”

ज़ेलियो ई मोबिलिटी (ZELIO E Mobility) इस समय देशभर में 400 से ज्यादा डीलरशिप नेटवर्क के साथ काम कर रही है और इसके 2 लाख से अधिक ग्राहक हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक अपने डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ाकर 1,000 किया जाए, जिससे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और अधिक बढ़ावा मिल सके।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities