ओबेन इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया Rorr EZ Sigma, मिलेगी 175 किमी रेंज

ओबेन इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया Rorr EZ Sigma, मिलेगी 175 किमी रेंज

ओबेन इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया Rorr EZ Sigma, मिलेगी 175 किमी रेंज
ओबेन इलेक्ट्रिक ने नया Rorr EZ Sigma इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होती है। फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन बिक्री और 175 किमी तक की रेंज के साथ कंपनी तेजी से अपने शोरूम नेटवर्क का विस्तार कर रही है।

ईवी स्टार्टअप ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपना नया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल Rorr EZ Sigma लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपये रखी है, जिसमें 17,000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। वहीं, Rorr EZ मॉडल की कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसमें 20,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

कंपनी ने अपने उत्पादों की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत अब ग्राहक ओबेन इलेक्ट्रिक की मोटरसाइकिलें ऑनलाइन भी खरीद पाएंगे, जिन्हें फ्लिपकार्ट के डिलीवरी नेटवर्क के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी के शो-रूम्स पर भी यह उपलब्ध रहेगी।

रोर ईज़ी सिग्मा (Rorr EZ Sigma)  को दो बैटरी विकल्पों — 3.4 kWh और 4.4 kWh — के साथ पेश किया गया है। यह बाइक इंडियन ड्राइविंग साइकिल (IDC) मानक के अनुसार एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 175 किमी की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है और यह 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइडिंग मोड्स, LFP बैटरी तकनीक, रिवर्स मोड, 5-इंच कलर डिस्प्ले विद नेविगेशन और नई इलेक्ट्रिक रेड कलर थीम जैसे फीचर्स शामिल हैं। कंपनी ने सीट को भी बेहतर एर्गोनॉमिक्स के साथ डिज़ाइन किया है।

फिलहाल, ओबेन इलेक्ट्रिक के भारत में 50 से अधिक शोरूम हैं, जिनमें बेंगलुरु, दिल्ली, पुणे, जयपुर और हैदराबाद शामिल हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह नेटवर्क बढ़ाकर 100 शहरों में 150 शोरूम तक पहुंचाया जाए।

ओबेन इलेक्ट्रिक की स्थापना अगस्त 2020 में हुई थी। इसका बेंगलुरु स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सालाना 1 लाख यूनिट्स बनाने की क्षमता रखता है। कंपनी ने अपनी तकनीक और कंपोनेंट्स के लिए अब तक 25 से ज्यादा पेटेंट्स हासिल किए हैं।

भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में यह लॉन्च शहरी ग्राहकों के लिए पेट्रोल-डीजल वाहनों का एक किफायती विकल्प पेश करेगी।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities