Gargi by P.N. Gadgil ने अमृतसर, नागपुर और गोवा में खोले नए स्टोर

Gargi by P.N. Gadgil ने अमृतसर, नागपुर और गोवा में खोले नए स्टोर

Gargi by P.N. Gadgil ने अमृतसर, नागपुर और गोवा में खोले नए स्टोर
फैशन ज्वेलरी ब्रांड गर्गी बाय पी.एन. गाडगिल एंड सन्स ने अमृतसर, नागपुर और गोवा में नए स्टोर लॉन्च किए हैं, जिसमें गोवा का पहला आउटलेट भी शामिल है। त्योहारी सीजन में यह विस्तार ब्रांड के 100 से अधिक स्टोर पूरे करने की उपलब्धि के बाद किया गया है।

फैशन ज्वेलरी ब्रांड गर्गी बाय पी.एन. गाडगिल एंड सन्स (Gargi by P.N. Gadgil and Sons) ने अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार करते हुए अमृतसर, नागपुर और गोवा में नए स्टोर लॉन्च किए हैं। यह विस्तार त्योहारी सीजन के दौरान कंपनी की राष्ट्रीय मौजूदगी को और मजबूत करता है। हाल ही में गर्गी ने भारत में 100 स्टोर्स का आंकड़ा पार किया है।

नए स्टोर अमृतसर के नेक्सस मॉल, नागपुर के वीआर मॉल, और गोवा के मडगांव में खोले गए हैं। इनमें गोवा का स्टोर राज्य में ब्रांड का पहला आउटलेट है। प्रत्येक स्टोर में 92.5% सर्टिफाइड स्टर्लिंग सिल्वर, ब्रास कलेक्शन और डायमंड-जड़ित डिज़ाइनों सहित ब्रांड की विविध ज्वेलरी रेंज प्रदर्शित की गई है।

कंपनी के सह-संस्थापक आदित्य मोडक ने कहा, “इन नए स्टोर्स के जरिए हमारा उद्देश्य हाई क्वालिटी वाली ज्वेलरी को देशभर में सुलभ बनाना है। त्योहारी सीजन में लॉन्च करने से गिफ्टिंग और सेलिब्रेशन की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।”

ग्राहक गर्गी के प्रोडक्ट्स को न सिर्फ स्टोर्स से बल्कि मोबाइल ऐप, आधिकारिक वेबसाइट और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी खरीद सकते हैं।

वर्ष 2021 में लॉन्च हुआ गर्गी, 190 साल पुराने पी.एन. गाडगिल एंड सन्स की विरासत का हिस्सा है। कम समय में ब्रांड ने किफायती फैशन ज्वेलरी के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व 126.35 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 28.81 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्केट कैप 882 करोड़ रुपये (अक्टूबर 2025 तक) दर्ज की गई।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities