रैप्टी.एचवी नवंबर से शुरू करेगी ईवी बाइक T30 का प्रोडक्शन

रैप्टी.एचवी नवंबर से शुरू करेगी ईवी बाइक T30 का प्रोडक्शन

रैप्टी.एचवी नवंबर से शुरू करेगी ईवी बाइक T30 का प्रोडक्शन
रैप्टी.एचवी नवंबर से अपनी हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक T30 का प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है। कंपनी को अब तक 8,000 यूनिट्स की एडवांस बुकिंग मिली है।

चेन्नई स्थित स्टार्टअप रैप्टी.एचवी नवंबर से अपनी हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टी30 (T30) का उत्पादन और सप्लाई शुरू करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि उसकी बाइक को पहले ही करीब 8,000 यूनिट्स के एडवांस ऑर्डर मिल चुके हैं।

रैप्टी.एचवी (Raptee.HV)  देश की पहली ईवी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जिसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट बोर्ड (TDB) से वित्तीय सहयोग मिला है। यही बोर्ड पहले भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को भी सपोर्ट कर चुका है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों की हाई-वोल्टेज (HV) टेक्नोलॉजी को टू-व्हीलर में लागू किया है।

कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर दिनेश अर्जुन ने बताया, “नवंबर से हम ग्राहकों को बाइक डिलीवर करना शुरू करेंगे। शुरुआत में उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा और इसे 300 यूनिट्स प्रति माह तक ले जाया जाएगा। हमारी मौजूदा क्षमता 1,500 यूनिट्स प्रतिमाह है, जिसे बढ़ाकर 9,000 यूनिट्स प्रतिमाह (1 लाख यूनिट्स प्रतिवर्ष) तक किया जा सकता है।”

रैप्टी.एचवी (Raptee.HV) को पहले भी ARAI-AMTIF की ओर से 3.25 करोड़ रुपये का गैर-डायल्यूटिव ग्रांट मिल चुका है। अर्जुन ने कहा कि “हाई-वोल्टेज मोटरसाइकिल ही हमारी यूएसपी है। इस साल फरवरी में हमें बाइक का सर्टिफिकेशन मिला और अक्टूबर में मीडिया लॉन्च की योजना है।”

अब तक कंपनी ने $5 मिलियन प्री-सीरीज़ A फंडिंग जुटाई है और जल्द ही $20 मिलियन सीरीज़ A राउंड को क्लोज करने की प्रक्रिया में है। कंपनी का लक्ष्य आने वाले 3 सालों में 60 शहरों और 4 सालों में 100 शहरों (मुख्यतः टियर-I और टियर-II) में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का है।

भारत के टू-व्हीलर बाजार में मोटरसाइकिल का हिस्सा दो-तिहाई है। ऐसे में उनका विद्युतीकरण 2030 तक सरकार के 30% ईवी लक्ष्य को हासिल करने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities