टीवीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘टीवीएस ऑर्बिटर

टीवीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘टीवीएस ऑर्बिटर

टीवीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘टीवीएस ऑर्बिटर
टीवीएस ने ₹99,900 कीमत वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑर्बिटर लॉन्च किया, जो 158 किमी रेंज, 34 लीटर बूट स्पेस और एडवांस कनेक्टेड फीचर्स से लैस है।

 

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस ऑर्बिटर लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत ₹99,900 (एक्स-शोरूम, पीएम ई-ड्राइव स्कीम सहित) रखी गई है। कंपनी ने इसे खासतौर पर शहरी यात्रियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।

टीवीएस ऑर्बिटर की प्रमुख खूबियां:

  • 158 किमी आईडीसी रेंज और 1 kWh बैटरी पैक
  • सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जैसे हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल और एडवांस कनेक्टेड टेक्नोलॉजी
  • 34 लीटर बूट स्पेस, जिसमें दो हेलमेट रखे जा सकते हैं
  • 14-इंच फ्रंट व्हील (इंडस्ट्री-फर्स्ट)
  • 290 मिमी का फुटबोर्ड और 169 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस

कनेक्टेड फीचर्स में मोबाइल ऐप के जरिए बैटरी मॉनिटरिंग, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल डिस्प्ले शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें जियो-फेंसिंग, टाइम-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और क्रैश/फॉल अलर्ट सिस्टम दिए गए हैं।

टीवीएस ऑर्बिटर में एलईडी हेडलैंप, यूएसबी 2.0 चार्जिंग पोर्ट, एज-टू-एज कॉम्बिनेशन लाइट्स और इको व पावर मोड्स के साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग की सुविधा भी है।

कंपनी के मुताबिक, यह स्कूटर भारत में निर्मित है और छह कलर ऑप्शन—नियॉन सनबर्स्ट, स्ट्रैटोस ब्लू, लूनर ग्रे, स्टेलर सिल्वर, कॉस्मिक टाइटेनियम और मार्टियन कॉपर में उपलब्ध होगा।

टीवीएस मोटर के प्रेसिडेंट (इंडिया 2W बिजनेस) गौरव गुप्ता ने कहा, “टीवीएस ऑर्बिटर हमारी इंजीनियरिंग क्षमता और ग्राहक-केंद्रित इनोवेशन का प्रमाण है। इसके जरिए हम भारत में ईवी इकोसिस्टम को मजबूत करने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को गति देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities