टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक बसों ने पार किए 25 करोड़ किलोमीटर

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक बसों ने पार किए 25 करोड़ किलोमीटर

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक बसों ने पार किए 25 करोड़ किलोमीटर
टाटा मोटर्स की 3,100 इलेक्ट्रिक बसों ने 10 शहरों में 25 करोड़ किलोमीटर की यात्रा पूरी की, जिससे 1.4 लाख टन CO2 उत्सर्जन में कमी आई है। आधुनिक सुविधाओं और 95% अपटाइम के साथ ये बसें पर्यावरण-अनुकूल और भरोसेमंद परिवहन को बढ़ावा दे रही हैं।

टाटा मोटर्स की 3,100 इलेक्ट्रिक बसों के फ्लीट ने 10 शहरों में संचालित होकर 25 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय की है। यह दूरी पृथ्वी का 6,200 से अधिक बार चक्कर लगाने के बराबर है। ये बसें औसतन प्रतिदिन 200 किलोमीटर की यात्रा करती हैं, जिससे वायु प्रदूषण में कमी और पर्यावरण-अनुकूल सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलता है।

इन बसों के संचालन से अब तक लगभग 1.4 लाख टन CO2 टेलपाइप उत्सर्जन को बचाने में सफलता मिली है। टाटा मोटर्स की TML स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड के सीईओ और एमडी, असीम कुमार मुखोपाध्याय ने बताया कि पिछले 12 महीनों में ही 15 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय की गई, जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता और स्थायी शहरी परिवहन समाधान के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक बसें आधुनिक तकनीक और मजबूत प्रदर्शन के साथ डिजाइन की गई हैं। ये 9 मीटर और 12 मीटर के वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इनमें एयर सस्पेंशन, दिव्यांग यात्रियों के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट, और आरामदायक सीटिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

डेटा-आधारित संचालन और रखरखाव प्रथाओं के माध्यम से इन बसों ने 95% से अधिक अपटाइम हासिल किया है। मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता, जम्मू, श्रीनगर, लखनऊ, गुवाहाटी, और इंदौर जैसे शहरों में ये बसें लाखों यात्रियों को भरोसेमंद और हरित परिवहन सेवा प्रदान कर रही हैं।

टाटा मोटर्स का यह कदम आधुनिक शहरी परिवहन को सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। कंपनी ने सभी हितधारकों के विश्वास और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है और अपने प्रयासों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई है।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities