हुंडई ने लॉन्च की क्रेटा इलेक्ट्रिक,चार्ज करने पर देगी 473 किमी की रेंज

हुंडई ने लॉन्च की क्रेटा इलेक्ट्रिक,चार्ज करने पर देगी 473 किमी की रेंज

हुंडई ने लॉन्च की क्रेटा इलेक्ट्रिक,चार्ज करने पर देगी 473 किमी की रेंज
डई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च कर भारतीय ईवी बाजार में कदम मजबूत किया है। यह एसयूवी दो बैटरी विकल्पों के साथ आती है, जिसमें 51.4 kWh बैटरी पर 473 किमी और 42 kWh बैटरी पर 390 किमी की रेंज मिलती है।

 

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में पेश की है, जो कंपनी की ईवी पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह मॉडल एसयूवी डिज़ाइन, परफॉरमेंस और स्थिरता का बेहतरीन मेल है, जो भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

क्रेटा इलेक्ट्रिक में हुंडई की ग्लोबल पिक्सल डिज़ाइन लैंग्वेज से प्रेरित डिजाइन एलिमेंट्स शामिल हैं। इसके बाहरी हिस्से में पिक्सेलेटेड ग्राफिक फ्रंट ग्रिल, चार्जिंग पोर्ट, पिक्सेलेटेड ग्राफिक बम्पर और LED टेल लाइट्स दिए गए हैं। बेहतर एयरफ्लो और एरोडायनैमिक्स के लिए एक्टिव एयर फ्लैप्स (AAF) और R17 एरो एलॉय व्हील्स के साथ कम रोलिंग रेजिस्टेंस (LRR) टायर शामिल हैं, जो रेंज और एरोडायनैमिक्स को बेहतर बनाते हैं।

इस वाहन में दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं। 51.4 kWh बैटरी एक बार चार्ज करने पर 473 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है, जबकि 42 kWh बैटरी 390 किमी की रेंज देती है। DC चार्जिंग के माध्यम से रैपिड चार्जिंग की सुविधा है, जिससे 10% से 80% चार्ज केवल 58 मिनट में हो जाता है, जबकि 11 kW वॉल बॉक्स चार्जर से AC होम चार्जिंग के जरिए फुल चार्ज में लगभग 4 घंटे लगते हैं।

परफॉरमेंस के लिहाज से क्रेटा इलेक्ट्रिक लंबी रेंज वेरिएंट में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 7.9 सेकंड में पकड़ने की क्षमता रखती है। इसमें वीहीकल-टू-लोड (V2L) जैसी तकनीकें हैं, जो कार को बाहरी उपकरणों को पावर देने की सुविधा देती हैं, और i-Pedal तकनीक है, जो सिंगल-पेडल ड्राइविंग की अनुमति देती है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक चार वेरिएंट्स - एक्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध होगी। इसमें आठ मोनो-टोन और दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन होंगे, जिनमें तीन मैट फिनिश शामिल हैं। इसके अलावा, एक नया ओशन ब्लू मेटैलिक रंग भी पेश किया गया है, जिसमें ब्लैक रूफ ऑप्शन है।

एचएमआईएल के वर्ल्ड-टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडईक्रेटा इलेक्ट्रिक भारतीय उपभोक्ताओं के लिए स्थानीय रूप से तैयार की गई इलेक्ट्रिक एसयूवी की कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का परिचय कंपनी के वैश्विक दृष्टिकोण, स्थायी गतिशीलता और बैटरी लोकलाइजेशन की दिशा में एक कदम है। हुंडई का लक्ष्य भारतीय ईवी बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना और क्रेटा ब्रांड की धारा को बनाए रखना है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities