कोमाकी ने लॉन्च की नई X3 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज़, कीमत 52,999 रुपये से शुरू

कोमाकी ने लॉन्च की नई X3 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज़, कीमत 52,999 रुपये से शुरू

कोमाकी ने लॉन्च की नई X3 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज़, कीमत 52,999 रुपये से शुरू
कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने नई X3 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज़ लॉन्च की, जिसकी कीमत ₹52,999 से शुरू होती है। महिला दिवस के खास मौके पर कंपनी दो स्कूटर ₹99,999 में देने का विशेष ऑफर पेश कर रही है।

 

कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने अपनी नई X3 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज़ लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत ₹52,999 रखी गई है। कंपनी ने महिला दिवस के खास मौके पर एक विशेष ऑफर भी पेश किया है, जिसके तहत ग्राहक दो स्कूटर ₹99,999 में खरीद सकते हैं।

नए X3 स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डिजिटल डैशबोर्ड, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद हैं। स्कूटर का डिजाइन एयरोडायनामिक है और इसमें LED लाइटिंग व प्रीमियम अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सह-संस्थापक गुंजन मल्होत्रा ने कहा,"हमारी नई X3 सीरीज़ का लॉन्च देश में EV क्रांति को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और मील का पत्थर है।"कंपनी के मुताबिक, X3 सीरीज़ को खासतौर पर महिला राइडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

X3 स्कूटर भारतभर में कोमाकी के अधिकृत डीलरशिप और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे। महिला दिवस पर दिया गया यह स्पेशल ऑफर इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से लाया गया है।

भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। सरकार भी ईवी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है। बैटरी तकनीक में सुधार और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के साथ इस क्षेत्र में और तेजी आने की उम्मीद है।

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities