डसॉल्ट सिस्टम्स और ब्लूमोटिव के बीच करार, ईवी तकनीक को मिलेगी नई दिशा

डसॉल्ट सिस्टम्स और ब्लूमोटिव के बीच करार, ईवी तकनीक को मिलेगी नई दिशा

डसॉल्ट सिस्टम्स और ब्लूमोटिव के बीच करार, ईवी तकनीक को मिलेगी नई दिशा
डसॉल्ट सिस्टम्स और ब्लूमोटिव ने EV पावरट्रेन विकास को तेज करने के लिए साझेदारी की है, जिसमें 3DEXPERIENCE प्लेटफॉर्म और BIOVIA बैटरी केमिस्ट्री मॉडलिंग का उपयोग किया जाएगा।

डसॉल्ट सिस्टम्स ने ब्लूमोटिव के साथ साझेदारी की घोषणा की है। ब्लूमोटिव एक डीप-टेक मोबिलिटी कंपनी है जो स्मार्ट, स्केलेबल और सस्टेनेबल इलेक्ट्रिफाइड ट्रांसपोर्ट में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

यह सहयोग डसॉल्ट सिस्टम्स (Dassault Systèmes) के 3DEXPERIENCE प्लेटफॉर्म और BIOVIA Contract Research प्रोग्राम के माध्यम से संभव हुआ है। इस साझेदारी का उद्देश्य ईवी पावरट्रेन विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है, जिसमें BIOVIA बैटरी केमिस्ट्री मॉडलिंग का उपयोग किया जाएगा।

इस तकनीक से बैटरी की रेंज की सटीक भविष्यवाणी, चार्जिंग रणनीतियों का अनुकूलन और बैटरी की लंबी उम्र में सुधार संभव होगा। यह न केवल रेंज की चिंता को दूर करेगा, बल्कि परफॉर्मेंस और विश्वसनीयता से जुड़ी चिंताओं को भी कम करेगा। इस वर्चुअल ट्विन टेक्नोलॉजी के उपयोग से विकास लागत 60% तक घटेगी और ऊर्जा दक्षता में 20% तक बढ़ोतरी होगी।

ब्लूमोटिव के संस्थापक और सीईओ आशीष नायडू ने कहा, " डसॉल्ट सिस्टम्स के साथ यह सहयोग ईवी अपनाने की प्रक्रिया को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ब्लूमोटिव की AI-पावर्ड कनेक्टेड पावरट्रेन तकनीक और डसॉल्ट सिस्टम्स की अत्याधुनिक सिमुलेशन एवं AI क्षमताओं को मिलाकर हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस को डिजाइन, टेस्ट और तैनात करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं।"

डसॉल्ट सिस्टम्स के भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक एन. जी. ने कहा, " ब्लूमोटिव के साथ यह साझेदारी हमारे लिए गर्व की बात है। यह सहयोग इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस करेगा, जिससे सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा मिलेगा और एक हरित भविष्य का निर्माण होगा।"

ब्लूमोटिव की AI-आधारित इलेक्ट्रिफिकेशन विशेषज्ञता और डसॉल्ट सिस्टम्स की वर्चुअल ट्विन एवं बैटरी केमिस्ट्री मॉडलिंग तकनीकों के संयोजन से यह साझेदारी क्लीन, एफिशिएंट और सुलभ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य को आकार देने में मदद करेगी।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities