फ्लिक्सबस ने इलेक्ट्रिक इंटरसिटी कोच सेवाएं के लिए ईटीओ मोटर्स से किया करार

फ्लिक्सबस ने इलेक्ट्रिक इंटरसिटी कोच सेवाएं के लिए ईटीओ मोटर्स से किया करार

फ्लिक्सबस ने इलेक्ट्रिक इंटरसिटी कोच सेवाएं के लिए ईटीओ मोटर्स से किया करार
ग्लोबल मोबिलिटी प्रदाता फ्लिक्सबस ने ईटीओ मोटर्स के साथ साझेदारी कर भारत में इलेक्ट्रिक इंटरसिटी कोच सेवा शुरू करने की घोषणा की। यह सहयोग ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देगा और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में मदद करेगा।

ग्लोबल मोबिलिटी प्रदाता फ्लिक्सबस (FlixBus) ने भारत में इलेक्ट्रिक इंटरसिटी कोच सेवाएं शुरू करने के लिए ईटीओ मोटर्स (ETO Motors) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के तहत, अगले महीने से चार शून्य-उत्सर्जन (Zero-Emission) लक्जरी इलेक्ट्रिक कोच सेवा में शामिल किए जाएंगे।

इस सहयोग के अंतर्गत चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने और भविष्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधानों का विस्तार करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। फ्लिक्सबस अपनी अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता प्रदान करेगी, जबकि ईटीओ मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षमताओं के साथ सपोर्ट करेगी।

फ्लिक्सबस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सूर्या खुराना ने कहा कि यह साझेदारी भारत की ग्रीन मोबिलिटी और कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लक्ष्य के अनुरूप है। वहीं, ईटीओ ग्रुप के ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एवं थंडर प्लस के सीईओ राजीव वाईएसआर ने कहा कि यह पार्टनरशिप फर्स्ट-माइल, लास्ट-माइल और इंटरसिटी संचालन को सपोर्ट देगी। इसके अलावा, देशभर में सार्वजनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की भी योजना है।

फ्लिक्सबस की स्थापना 2013 में जर्मनी में हुई थी और यह यूरोप व अमेरिका में एक प्रमुख इंटरसिटी बस सेवा प्रदाता बन चुका है। वर्ष 2024 में इसने भारत में प्रवेश किया, जो उसकी वैश्विक विस्तार रणनीति का हिस्सा है। ईटीओ मोटर्स, एक भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी है, जो 2018 से इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स और छोटे कमर्शियल वाहनों के क्षेत्र में काम कर रही है।

यह साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब भारत सरकार 2030 तक निजी वाहनों में 30% और व्यावसायिक वाहनों में 70% इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इससे देश में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की गति तेज होगी और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा मिलेगा।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities