बजाज ऑटो ने ‘Bajaj GoGo’ इलेक्ट्रिक 3W लॉन्च किया, देगा 251 KM की रेंज

बजाज ऑटो ने ‘Bajaj GoGo’ इलेक्ट्रिक 3W लॉन्च किया, देगा 251 KM की रेंज

बजाज ऑटो ने ‘Bajaj GoGo’ इलेक्ट्रिक 3W लॉन्च किया, देगा 251 KM की रेंज
बजाज ऑटो ने 251 किमी रेंज वाले इलेक्ट्रिक तिपहिया ब्रांड 'Bajaj GoGo' को लॉन्च किया, जिसमें तीन पैसेंजर वेरिएंट और एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। कंपनी जल्द ही कार्गो वेरिएंट भी पेश करेगी, जिससे इसका EV पोर्टफोलियो और मजबूत होगा।

 

बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपना नया इलेक्ट्रिक तिपहिया ब्रांड ‘Bajaj GoGo’ लॉन्च किया है, जिसकी 251 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज होगी। कंपनी ने इसके तीन पैसेंजर वेरिएंट – P5009, P5012 और P7012 पेश किए हैं। इनकी शुरुआती कीमत ₹3,26,797 (P5009) और ₹3,83,004 (P7012) (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। बुकिंग पूरे देश में बजाज ऑटो डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है।

क्या खास है Bajaj GoGo में?   बजाज GoGo

 नया टू-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, जिससे चढ़ाई पर भी बढ़िया परफॉर्मेंस मिलेगा।

 फुल-मेटल बॉडी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे ऑटो हैज़र्ड और एंटी-रोल डिटेक्शन।

 LED लाइटिंग, हिल होल्ड असिस्ट और 5 साल की बैटरी वारंटी।

 Premium TecPac विकल्प, जिसमें रिमोट इम्मोबिलाइज़ेशन और रिवर्स असिस्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

बजाज ऑटो लिमिटेड के इंट्रा सिटी बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट समरदीप सुबांध ने कहा, "251 किमी की सर्टिफाइड रेंज, सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और बजाज की भरोसेमंद सर्विस के साथ, Bajaj GoGo ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प होगा, जिससे उनकी कमाई बढ़ेगी और मेंटेनेंस का झंझट कम होगा।"

कंपनी के मुताबिक, ‘GoGo’ ब्रांड नाम तिपहिया वाहनों के लिए वैश्विक स्तर पर प्रचलित शब्दों से प्रेरित है और यह बजाज की भारतीय विरासत और इनोवेशन को दर्शाता है।

फिलहाल, बजाज ने पैसेंजर मॉडल लॉन्च किए हैं, लेकिन जल्द ही कार्गो वेरिएंट भी पेश किए जाएंगे, जिससे GoGo प्रोडक्ट इकोसिस्टम पूरा होगा।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities