टाइटन ने लॉन्च किया लैब-ग्रोवन डायमंड ब्रांड ‘beYon’

टाइटन ने लॉन्च किया लैब-ग्रोवन डायमंड ब्रांड ‘beYon’

टाइटन ने लॉन्च किया लैब-ग्रोवन डायमंड ब्रांड ‘beYon’
टाइटन कंपनी ने लैब-ग्रोवन डायमंड सेगमेंट में एंट्री करते हुए नया ब्रांड beYon लॉन्च किया है। पहला एक्सक्लूसिव स्टोर 29 दिसंबर को मुंबई में खुलेगा, और जल्द ही मुंबई और दिल्ली में और लोकेशंस की योजना है।

भारत के सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेलर टाइटन कंपनी लिमिटेड ने तेजी से बढ़ते लैब-ग्रोवन डायमंड (LGD) सेगमेंट में एंट्री की घोषणा की है। कंपनी ने इस नए ब्रांड ‘beYon’ को लॉन्च किया है और पहला एक्सक्लूसिव स्टोर 29 दिसंबर को मुंबई में खोलेगी। यह कदम टाइटन के पारंपरिक ज्वेलरी ऑफरिंग्स से परे एक रणनीतिक विस्तार को दर्शाता है।

नियमक फाइलिंग के अनुसार, beYon – हाउस ऑफ टाइटन का फोकस किफायती, लाइफस्टाइल-ओरिएंटेड लैब-ग्रोवन डायमंड ज्वेलरी पर होगा। यह ब्रांड उन महिलाओं को टारगेट करेगा जो घड़ियां, परफ्यूम, साड़ियां और हैंडबैग जैसी कैटेगरीज से हटकर आधुनिक ज्वेलरी विकल्प तलाश रही हैं। मुंबई का यह स्टोर ब्रांड की डेब्यू लोकेशन होगा, और जल्द ही मुंबई और दिल्ली में और स्टोर्स खोलने की योजना है।

टाइटन ने कहा कि नया ब्रांड LGD ज्वेलरी की क्यूरेटेड रेंज पेश करेगा, जो उपभोक्ताओं की बढ़ती रुचि को ध्यान में रखते हुए टिकाऊ, एथिकल और किफायती विकल्प प्रदान करेगा। पिछले कुछ वर्षों में लैब-ग्रोवन डायमंड्स भारत में लोकप्रिय हुए हैं, जिसे बढ़ती जागरूकता और रिटेल स्वीकार्यता ने समर्थन दिया है।

इंडस्ट्री के अनुमान के अनुसार, भारत का डायमंड ज्वेलरी मार्केट 2025 में लगभग USD 6.2 बिलियन का है और 2028 तक यह USD 8.6 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है। जबकि लैब-ग्रोवन डायमंड्स का हिस्सा वर्तमान में लगभग USD 400 मिलियन है, लेकिन इस सेगमेंट की बढ़ोतरी तेज़ रहने की संभावना है।

टाइटन का यह कदम डी बीयर्स ग्रुप के साथ हाल ही में घोषित लंबी अवधि की साझेदारी के बाद आया है और यह उभरती ज्वेलरी कैटेगरीज में नेतृत्व मजबूत करने की कंपनी की मंशा को दर्शाता है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities