मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया SUPER CARGO, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया SUPER CARGO, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया SUPER CARGO, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज
मुरुगप्पा ग्रुप के क्लीन मोबिलिटी ब्रांड मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने बेंगलुरु में SUPER CARGO इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया, जो 200+ किमी की सर्टिफाइड रेंज और 170 किमी की रियल-लाइफ रेंज के साथ आता है।

 

मोंट्रा इलेक्ट्रिक, मुरुगप्पा ग्रुप के क्लीन मोबिलिटी ब्रांड ने बेंगलुरु में अपना नया SUPER CARGO इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है। यह वाहन विशेष रूप से लास्ट-माइल कार्गो डिलीवरी के लिए डिजाइन किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत बेंगलुरु एक्स-शोरूम में सब्सिडी के बाद 4.37 लाख रुपये है।

SUPER CARGO में 13.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो 70 Nm टॉर्क और 11 kW पावर देती है। इसकी ग्रेडिबिलिटी क्षमता 23% है और इसका ग्रॉस व्हीकल वेट 1.2 टन है। कंपनी बैटरी पर 5 साल या 1.75 लाख किमी की वारंटी दे रही है।

इस मौके पर टीआई क्लीन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी जलज गुप्ता, बिजनेस हेड रॉय कुरियन और सीईओ साजू नायर मौजूद रहे। SUPER CARGO तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है - 170 क्यूबिक फीट, 140 क्यूबिक फीट और ट्रे डेक।

इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में बोरोन स्टील चेसिस, सेगमेंट का सबसे लंबा व्हीलबेस, फ्रंट डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड, रिवर्स असिस्ट, सीट बेल्ट, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और मल्टीपल ड्राइव मोड्स जैसी उन्नत सुविधाएं हैं।

कंपनी ने एक्सपोनेंट एनर्जी के साथ साझेदारी कर दो वैरिएंट्स में 15 मिनट में 100% फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी है, जिससे कमर्शियल ग्राहकों के लिए ऑपरेशन की दक्षता बढ़ेगी।

जलज गुप्ता ने कहा, “SUPER CARGO हमारे लिए लास्ट माइल डिलीवरी सेगमेंट में बड़ा कदम है। यह सिर्फ वाहन नहीं है, बल्कि स्वच्छ और कुशल भविष्य की दिशा में हमारी जिम्मेदारी का हिस्सा है।”

मोंट्रा इलेक्ट्रिक के बिजनेस हेड रॉय कुरियन ने कहा, "SUPER CARGO ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और इसका फास्ट चार्जिंग विकल्प बी2बी ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।"

एक्सपोनेंट एनर्जी (Exponent Energy) के सह-संस्थापक अरुण विनायक ने कहा, "हम मोंट्रा इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। 15 मिनट में 100% चार्जिंग समाधान से कमर्शियल ग्राहकों को अधिक लाभ मिलेगा और हम देशभर में चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करेंगे।"

SUPER CARGO की बुकिंग देशभर के 90+ शहरों में शुरू हो चुकी है। यह चार रंगों - चिली रेड, स्टील ग्रे, इंडियन ब्लू और स्टैलियन ब्राउन में उपलब्ध है।

मोंट्रा इलेक्ट्रिक, TI Clean Mobility Private Limited के तहत काम करता है, जो 124 साल पुराने मुरुगप्पा ग्रुप का हिस्सा है। मुरुगप्पा ग्रुप का सालाना कारोबार 778 अरब रुपये है और यह 83,500 से अधिक लोगों को रोजगार देता है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities