बजाज ऑटो बना EV 3W सेगमेंट का बादशाह

बजाज ऑटो बना EV 3W सेगमेंट का बादशाह

बजाज ऑटो बना EV 3W सेगमेंट का बादशाह
बजाज ऑटो ने अप्रैल 2025 में 5,506 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेचकर ईवी कमर्शियल वाहन सेगमेंट में 36% मार्केट शेयर के साथ नंबर 1 स्थान हासिल किया। कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई Bajaj GoGo सीरीज़ ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है।

 

बजाज ऑटो लिमिटेड ने अप्रैल 2025 में इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन क्षेत्र में पहला स्थान हासिल किया है। वहन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट (L5 कैटेगरी) में 5,506 यूनिट्स की बिक्री करते हुए 36% का मार्केट शेयर कब्जाया।

बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में करीब दो साल पहले एंट्री की थी और इतने कम समय में यह उपलब्धि हासिल करना कंपनी के लिए बड़ी सफलता है। यह सफलता खासतौर पर कंपनी के Bajaj GoGo, ई ऑटो और ई कार्गो जैसे हाल ही में लॉन्च किए गए मॉडलों के दम पर मिली है।

कंपनी पहले से ही आईसीई (Internal Combustion Engine) थ्री-व्हीलर सेगमेंट में 74% मार्केट शेयर के साथ अग्रणी रही है। अब वही भरोसा और विश्वसनीयता इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में भी देखने को मिल रही है।

Bajaj GoGo P7012, कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक पैसेंजर थ्री-व्हीलर, 251 किलोमीटर की रेंज देता है और इसमें टू-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, फुल-मेटल बॉडी, और अतिरिक्त पैसेंजर स्पेस जैसी सुविधाएं दी गई हैं। सुरक्षा फीचर्स में ऑटो हैजर्ड, एंटी-रोल डिटेक्शन और हिल होल्ड असिस्ट शामिल हैं। इसमें 5 साल की बैटरी वारंटी और प्रीमियम TecPac के तहत रिमोट इम्मोबिलाइज़ेशन और रिवर्स असिस्ट की सुविधाएं भी मिलती हैं।

"लॉन्च के दो महीनों में ही Bajaj GoGo की शानदार परफॉर्मेंस ने हमें EV कमर्शियल सेगमेंट में 36% और पैसेंजर सेगमेंट में 39% हिस्सेदारी दिलाई है। यह हमारे उत्पादों की गुणवत्ता और वर्षों में बने भरोसे का नतीजा है।"

बजाज ऑटो अब तक 2.1 करोड़ से अधिक मोटरसाइकिलें बेच चुका है और यह भारत का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल निर्यातक है। कंपनी विश्व की सबसे बड़ी थ्री-व्हीलर निर्माता भी है और ₹1 लाख करोड़ के मार्केट कैपिटलाइजेशन तक पहुंचने वाली पहली दो- और तीन-पहिया वाहन निर्माता बन चुकी है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities